ETV Bharat / state

गया के मंदिर में अचानक दिखे नाग-नागिन, मन ही मन पूजा करने लोग - नाग नागिन की पूजा

कार्तिक पूर्णिमा की रात में गया के शिव मंदिर (Snakes In Shiv Mandir Gaya) में नाग नागिन के दर्शन हुए. इस दौरान कुछ लोगों ने मन ही मन नाग नागिन की पूजा करनी शुरू कर दी.

नाग और नागिन
नाग और नागिन
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 9:02 AM IST

Updated : Nov 9, 2022, 10:52 AM IST

गयाः बिहार के गया शहर में गोदावरी रोड के पास स्थित शिव मंदिर में देर रात अचानक नाग और नागिन (Nag Nagin Seen In Temple At Gaya) दिखाई दिए. नाग और नागिन मंदिर में दो स्थानों पर एक दूसरे से थोड़ी दूरी पर नजर आए. जब एक व्यक्ति ने दोनों नाग नागिन को देखा तो शोर मचाया. इसके बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ वहां जुट गई. इस दौरान कुछ लोगों ने मन ही मन नाग नागिन की पूजा करनी भी शुरू कर दी.



ये भी पढ़ेंः बिहार के गोपालगंज में नागिन के लिए नाग ने दे दी जान, इमोशनल कर देगी ये Love Story

चमत्कार मान रहे थे लोगः मंदिर में भीड़ जमा होने के बावजूद भी नाग नागिन वहां से नहीं हटे. लोग उन्हें कौतूहल से देख रहे थे. वहीं लोग इसे कार्तिक पूर्णिमा का पावन दिन होने का चमत्कार मान रहे थे. लोगों का कहना था कि यह शिव मंदिर है. नाग नागिन शिव को प्रिय हैं, तभी तो गले में लटका कर रखते हैं. कुछ लोगों ने मन ही मन नाग नागिन की पूजा भी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ेंः महिला पुलिसकर्मी की वर्दी में घुसकर बैठा ब्‍लैक कोबरा, पुलिस वालों के छूटे पसीन

काफी प्राचीन है यह शिव मंदिरः यह शिव मंदिर काफी पुराना बताया जाता है. वहीं, एकदम से लोगों की भीड़ से सटे नाग-नागिन टस से मस नहीं हो रहे थे. इस संबंध में निवर्तमान वार्ड पार्षद विनोद यादव ने बताया कि आज कार्तिक पूर्णिमा का दिन है और ऐसे में रात के समय में नाग नागिन का देखा जाना शुभ है. उन्होंने बताया कि नाग नागिन के दर्शन के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई है. यह मंदिर काफी मान्यता वाला है.

"कार्तिक पूर्णिमा का दिन है और ऐसे में रात के समय में नाग नागिन का देखा जाना शुभ है. नाग नागिन के दर्शन के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई है. यह मंदिर काफी मान्यता वाला है"- विनोद यादव, निवर्तमान वार्ड पार्षद

गयाः बिहार के गया शहर में गोदावरी रोड के पास स्थित शिव मंदिर में देर रात अचानक नाग और नागिन (Nag Nagin Seen In Temple At Gaya) दिखाई दिए. नाग और नागिन मंदिर में दो स्थानों पर एक दूसरे से थोड़ी दूरी पर नजर आए. जब एक व्यक्ति ने दोनों नाग नागिन को देखा तो शोर मचाया. इसके बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ वहां जुट गई. इस दौरान कुछ लोगों ने मन ही मन नाग नागिन की पूजा करनी भी शुरू कर दी.



ये भी पढ़ेंः बिहार के गोपालगंज में नागिन के लिए नाग ने दे दी जान, इमोशनल कर देगी ये Love Story

चमत्कार मान रहे थे लोगः मंदिर में भीड़ जमा होने के बावजूद भी नाग नागिन वहां से नहीं हटे. लोग उन्हें कौतूहल से देख रहे थे. वहीं लोग इसे कार्तिक पूर्णिमा का पावन दिन होने का चमत्कार मान रहे थे. लोगों का कहना था कि यह शिव मंदिर है. नाग नागिन शिव को प्रिय हैं, तभी तो गले में लटका कर रखते हैं. कुछ लोगों ने मन ही मन नाग नागिन की पूजा भी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ेंः महिला पुलिसकर्मी की वर्दी में घुसकर बैठा ब्‍लैक कोबरा, पुलिस वालों के छूटे पसीन

काफी प्राचीन है यह शिव मंदिरः यह शिव मंदिर काफी पुराना बताया जाता है. वहीं, एकदम से लोगों की भीड़ से सटे नाग-नागिन टस से मस नहीं हो रहे थे. इस संबंध में निवर्तमान वार्ड पार्षद विनोद यादव ने बताया कि आज कार्तिक पूर्णिमा का दिन है और ऐसे में रात के समय में नाग नागिन का देखा जाना शुभ है. उन्होंने बताया कि नाग नागिन के दर्शन के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई है. यह मंदिर काफी मान्यता वाला है.

"कार्तिक पूर्णिमा का दिन है और ऐसे में रात के समय में नाग नागिन का देखा जाना शुभ है. नाग नागिन के दर्शन के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई है. यह मंदिर काफी मान्यता वाला है"- विनोद यादव, निवर्तमान वार्ड पार्षद

Last Updated : Nov 9, 2022, 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.