गया: बिहार के गया में एक युवक की हत्या (Murder Of Young Man In Gaya) कर दी गई. युवक को उसके घर से अगवा कर हत्या की गई है. घटना के बाद लोगों में दहशत है. जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के रोहवे गांव में एक युवक का मौत के घाट उतार दिया गया. हत्या की खबर फैलते ही लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया. घटना सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. मृतक युवक की पहचान पैनी गांव निवासी 40 वर्षीय समोद यादव के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना को लेकर मृतक की पत्नी रीता देवी ने बताया कि मेरे पति को घर से अगवा कर पीट-पीटकर हत्या की गई है. हत्या का आरोप नौडीहा पंचायत के एक वार्ड सदस्य एवं अन्य लोगों पर लगाया है.
ये भी पढ़ें- सारण में युवक की पीट-पीट कर हत्या
पैसे के लेन देन में युवक की हत्या : मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर धमकी दी थी. वार्ड सदस्य के साथ दो दिन पूर्व ही पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था और आरोपी ने पूरे परिवार को जान मारने की धमकी दी थी. वहीं मौके से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि क्या हो गया. परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है. घरवालों में डर का माहौल है.
'रोहवे गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. फिलहाल पुलिस सभी पहलूओं पर जांच कर रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.' - मनोज राम, इमामगंज एसडीपीओ