गया: नगर निगम में दैनिक भत्ता कर्मचारी पांच दिनों से हड़ताल पर हैं. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी बुधवार को मेयर और डिप्टी मेयर कार्यालय के गेट पर मरी हुई बकरी को टांग दिया. इसको लेकर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कचरा उठाते हैं, तो कचरा के माध्यम से ही विरोध करेंगे.
नगर निगम के दैनिक भत्ता कर्मियों के हड़ताल के समर्थन कर रहे कांग्रेस नेता शिशु सिंह ने कहा कि कर्मियों से जब रोजगार छीन लिया गया, तो वो विरोध कर रहे हैं. विरोध का ये माध्यम ठीक है. जिस तरह से इनके साथ हो रहा है, उनको मरा हुआ गदहा टांग देना चाहिए. इसके लिए बिहार सरकार दोषी है. इसमें निगम प्रशासन की कोई भूमिका नहीं है.
ये भी पढ़ें: बोले नंदकिशोर यादव- अयोध्या में जल्द होगा भव्य राम मंदिर का निर्माण
नगर विकास विभाग ने जारी किया पत्र
बता दें कि नगर विकास विभाग से एक पत्र जारी किया गया है. इसमें अधिकारियों को आदेश दिया है कि 1 फरवरी से दैनिक भत्ता कर्मियों से काम नहीं लिया जाएगा. इनकी जगह पर आउटसोर्सिंग से काम करवाया जाएगा. इस फरमान के विरोध में पूरे बिहार के सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. इससे शहर में कचरा का अंबार जमा हो गया है.