ETV Bharat / state

गया-धनबाद रेलखंड पर ट्रेन के दो डिब्बे बेपटरी, ट्रेनों का परिचालन बाधित - ईटीवी न्यूज

गया-धनबाद रेलखंड के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार की सुबह ट्रेन संख्या 00271 के डिब्बे पटरी से उतर गये. जिस कारण उक्त रेलखंड के डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से चालू कराने का प्रयास जारी है.

train
train
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 8:55 AM IST

Updated : Feb 7, 2022, 9:03 AM IST

गया: बिहार के गया-धनबाद रेलखंड (Gaya Dhanbad railway line) के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार की अहले सुबह 5 बजे ट्रेन संख्या 00271 के 2 डिब्बे पटरी से उतर (coaches derailed on Gaya Dhanbad railway line) गये. इस कारण उक्त रेलखंड के डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग 5 बजे गया-धनबाद रेलखंड पर पहाड़पुर रेलवे स्टेशन यार्ड में किलोमीटर संख्या 436/15-17 के पास प्वाइंट 55AE से कोचिंग रेक का इंजन से छठा कोच संख्या ECoR 164379 व पांचवा कोच संख्या ER 102527 का चक्का डिरेल हो गया है. इसकी वजह से परिचालन बाधित है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: झारखंड पुलिस का जवान गया से लापता, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

मौके पर आरपीएफ, एसएस पीआरपी, एसएसई सिग्नल, एसएसई टीआरडी पीआरपी व अन्य अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. संबंधित विभाग द्वारा डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से चालू कराने का प्रयास जारी है. बेपटरी होने के कारण कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हैं. वहीं, अप लाइन से ट्रेनों का परिचालन करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Gaya Airport के लिए 'गे' कोड अनुचित, सरकार को बदलाव करना चाहिए : संसदीय पैनल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गया: बिहार के गया-धनबाद रेलखंड (Gaya Dhanbad railway line) के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार की अहले सुबह 5 बजे ट्रेन संख्या 00271 के 2 डिब्बे पटरी से उतर (coaches derailed on Gaya Dhanbad railway line) गये. इस कारण उक्त रेलखंड के डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग 5 बजे गया-धनबाद रेलखंड पर पहाड़पुर रेलवे स्टेशन यार्ड में किलोमीटर संख्या 436/15-17 के पास प्वाइंट 55AE से कोचिंग रेक का इंजन से छठा कोच संख्या ECoR 164379 व पांचवा कोच संख्या ER 102527 का चक्का डिरेल हो गया है. इसकी वजह से परिचालन बाधित है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: झारखंड पुलिस का जवान गया से लापता, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

मौके पर आरपीएफ, एसएस पीआरपी, एसएसई सिग्नल, एसएसई टीआरडी पीआरपी व अन्य अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. संबंधित विभाग द्वारा डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से चालू कराने का प्रयास जारी है. बेपटरी होने के कारण कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हैं. वहीं, अप लाइन से ट्रेनों का परिचालन करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Gaya Airport के लिए 'गे' कोड अनुचित, सरकार को बदलाव करना चाहिए : संसदीय पैनल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 7, 2022, 9:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.