गया (इमामगंज): जिले के नक्सल प्रभावित इमामगंज प्रखंड क्षेत्र को नई रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग तेज होने लगी है. इसको लेकर इमामगंज के गांधी मैदान में नई रेलवे लाइन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एकदिवसीय जनसभा का आयोजन किया गया. यहां लोगों ने सरकार से जल्द से जल्द रेलवे लाइन बनवाने की मांग की.
![movement for demand laying of new railway line in Imamganj gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12:06:50:1616135810_gayakiimamganjmenirailwaylinebichanekolekarandolantejhua_19032021120602_1903f_1616135762_231.jpg)
पटना: जल जीवन हरियाली योजना फेल, पेयजल संकट का मंडरा रहा खतरा
नई रेल लाइन निर्माण संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बिगन पासवान और सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमोहन यादव ने बताया कि आजादी के 73 साल बाद भी ये इलाका विकास की बाट जोह रहा है. इस क्षेत्र में आने के लिए ट्रेन की सुविधा नहीं होने से इलाके का विकास प्रभावित हो रहा है.
प्रस्तावित रेलवे लाइन का नक्शा है विभाग के पास
उन्होंने कहा कि तत्कालीन रेलमंत्री नीतीश कुमार ने 8 दिसंबर 1998 में ही इस क्षेत्र में रेलवे लाइन बिछाने की घोषणा की थी. साथ ही तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने वर्ष 2008 में शेरघाटी रंगलाल हाई स्कूल में सभा के दौरान इस रेलवे लाइन का शिलान्यास भी किया था. उस समय प्रस्तावित रेलवे लाइन का नक्शा भी विभाग के पास है.
निर्माण कार्य नहीं होने से लोगों में गुस्सा
बता दें कि 12 अप्रैल 2005 को अखबार में नक्शा भी छपा था. इसके अलावा दिनांक 30 मार्च 2017 को विवरण में प्रस्तावित स्टेशनों को दर्शाया गया था. इसे लेकर रेलवे ओर से सर्वेक्षण में जगह-जगह पर निशानदेही भी की गयी. वहीं, दिनांक 9 जुलाई 2016 को समाचार पत्रों में जमीन अधिग्रहण से संबंधित खबर भी प्रकाशित हुई थी. इसके बावजूद निर्माण कार्य नहीं होना चिंताजनक है. इससे लोगों में काफी गुस्सा है.
कई स्थान आपस में जुड़ेंगे
यह रेलवे लाइन बिहार राज्य अंतर्गत गया जिले के गुरारू से शुरू होकर झारखंड के डाल्टेनगंज तक जानी थी. इस रेलवे लाइन के बिछाए जाने पर गुरारू, गुरूआ, शेरघाटी, आमस, बांकेबाजार, इमामगंज, डुमरिया और नौडीहा होते हुए डाल्टेनगंज स्टेशन को हॉल्ट से जुड़ना था.