गया: बिहार के गया (Gaya) में पारिवारिक कलह से तंग आकर जहर खाने वाली मां-बेटी की मौत हो गई है. दोनों का अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMMC) में इलाज चल रहा था. जहां शनिवार को दोनों ने दम तोड़ दिया. घटना परैया थाना क्षेत्र के पुनाकला गांव की है.
ये भी पढ़ें: गया में 3 करोड़ की ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार, फिल्मी अंदाज में हुई छापेमारी
दरअसल गुरुवार को पुनाकला गांव के किसान शिवदयाल यादव की पत्नी और बेटी ने पारिवारिक कलह से तंग आकर जहर खा लिया था. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, शनिवार को दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक पहले बेटी ने जहर खाया था, फिर मां ने भी जहर खा लिया.
बताया जाता है कि शिवदयाल यादव ने अपनी बेटी को कुछ रुपये रखने को दिए थे. बेटी ने वो पैसे घरेलू सामान में खर्च कर दिया था. इसी बात को लेकर शिवदयाल और उसके बेटे ने उसे भला-बुरा कहा. बेटी के बचाव में मां भी आ गई, लेकिन शिवदयाल की बात उसकी बेटी को बुरी गई. जिसके बाद उसने गुरुवार की शाम को जहर खा लिया. आनन-फानन में उसे मगध मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया, वहीं इस इस घटना से दुखी उसकी मां रेशमी देवी ने भी शुक्रवार को जहर खा लिया. उसे भी मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. बेटी की मौत से पिता शिवदयाल यादव गहरे सदमे में हैं.
ये भी पढ़ें: दलित युवक को पीट-पीटकर मार डाला, आंख फोड़कर नदी में फेंका
इस घटना को लेकर पुलिस मामला न बन जाए, इसके लिए ग्रामीण सांप काटने की बात कह रहे हैं. लड़की की मौत के बाद ग्रामीणों ने बगैर पुलिस को इत्तला किए दाह संस्कार भी कर दिया गया. वहीं, अब उसकी मां के दाह-संस्कार की तैयारी चल रही है. ताज्जुब की बात है कि इस घटना की जानकारी परैया थाने को भी नहीं है. बता दें कि मृतक महिला रेशमी देवी पुनाकला पंचायत के वार्ड संख्या आठ की पंच के पद पर चुनाव भी जीती हुई थी. वही मृतक लड़की नौवीं कक्षा की छात्रा थी.