ETV Bharat / state

गया में धनतेरस पर हुआ एक सौ करोड़ से भी अधिक का व्यवसाय, ग्राहकों में भी दिखा उमंग - गया में धनतेरस पर खूब बिके सामान

बिहार के गया में धनतेरस पर एक सौ करोड़ से भी अधिक का व्यवसाय होने की उम्मीद जतायी जा रही है. धनतेरस को लेकर दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों में भी काफी उमंग देखा गया. हर प्रतिष्ठान में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी थी. करीब एक हजार दो पहिया वाहन और तीन सौ चार पहिया वाहन की एडवांस बुकिंग करायी गयी थी.

धनतेरस
धनतेरस
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 10:47 PM IST

गयाः धनतेरस पर बाजार गर्म रहा. लोगों ने धनतेरस को लेकर बाइक, चार पहिया वाहनों की पहले से ही बुकिंग करा रखी थी. धनतेरस के दिन अपनी बुकिंग वाहन को ले जाने वाले ग्राहकों का तांता लगा रहा. करीब एक हजार दोपहिया वाहन और 300 के करीब चार पहिया वाहन की एडवांस बुकिंग हुई थी. वहीं आभूषण दुकान में दिन से ही लोगों की भीड़ लगी रही. ग्राहक देर रात तक सोने चांदी के आभूषण खरीदते दिखे और प्रतिष्ठान से जुड़े लोगों का कहना है कि इस बार धनतेरस पर व्यापार काफी अच्छा हुआ है. एक सौ करोड़ से भी अधिक का व्यवसाय होने की उम्मीद जतायी जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः पटना में धनतेरस पर झाड़ू और बर्तन की बंपर खरीदी, अब तक 13 करोड़ का व्यापार

गया में धनतेरस पर एक सौ करोड़ से भी अधिक का व्यवसाय.


दोगुना हुआ इस बार व्यवसायः बाइक विक्रेता तरुण कुमार अग्रवाल बताते हैं कि वर्ष 2019 में जितनी बाइक बिकी थी, उससे दोगुनी बाइक इस बार बिकी है. 200 के करीब बुलेट वाहन की बिक्री हुई है. वहीं ट्रैक्टर दुकानों में भी अच्छी खासी बिक्री देखी गई. सिद्धार्थ ट्रैक्टर एजेंसी के मैनेजर के मुताबिक डेढ़ सौ के करीब ट्रैक्टर की धनतेरस के दिन बिक्री हुई है. वहीं 50 और वाहन रविवार को भी ग्राहक ले जाएंगे. वही हीरो शोरूम के मैनेजर के अनुसार इस बार धनतेरस में करीब 600 बाइकों की बिक्री हुई है. सैकड़ों बाइक एडवांस बुकिंग करा लिए गए थे. बता दें कि इस बार धनतेरस 22 अक्टूबर के अलावे 23 अक्टूबर को भी लोग मना रहे हैं.



इसे भी पढ़ेंः फैंसी लाइट और झालर की चमक में धूमिल हो रही मिट्टी के दीयों की रोशनी



चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा, अच्छा रहा कारोबारः झाड़ू से लेकर आभूषण दुकानों में जुटी रही भीड़ः अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार लोग धनतेरस के दिन खरीदारी करने में लगे रहे. इसे लेकर कहीं झाड़ू दुकानों पर काफी भीड़ थी, तो कहीं आभूषण की दुकान पर, इसी प्रकार बर्तन की दुकानों पर भी अच्छी खासी भीड़ देखी गई. चेंबर ऑफ कॉमर्स के मुताबिक इस बार धनतेरस पर कारोबार अच्छा हुआ है. अभी तक जो कारोबार होता था. उससे काफी ज्यादा उत्साह ग्राहकों ने दिखाया. इस वर्ष धनतेरस के दिन आभूषण दुकानों बाइक शोरूम, चार पहिया प्रतिष्ठान एवं अन्य दुकानों में अच्छी बिक्री हुई. कोरोना काल का प्रभाव पड़ा था, लेकिन इस बार सब कुछ बेहतर रहा. दुकानों में अच्छी बिक्री हुई है.

गयाः धनतेरस पर बाजार गर्म रहा. लोगों ने धनतेरस को लेकर बाइक, चार पहिया वाहनों की पहले से ही बुकिंग करा रखी थी. धनतेरस के दिन अपनी बुकिंग वाहन को ले जाने वाले ग्राहकों का तांता लगा रहा. करीब एक हजार दोपहिया वाहन और 300 के करीब चार पहिया वाहन की एडवांस बुकिंग हुई थी. वहीं आभूषण दुकान में दिन से ही लोगों की भीड़ लगी रही. ग्राहक देर रात तक सोने चांदी के आभूषण खरीदते दिखे और प्रतिष्ठान से जुड़े लोगों का कहना है कि इस बार धनतेरस पर व्यापार काफी अच्छा हुआ है. एक सौ करोड़ से भी अधिक का व्यवसाय होने की उम्मीद जतायी जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः पटना में धनतेरस पर झाड़ू और बर्तन की बंपर खरीदी, अब तक 13 करोड़ का व्यापार

गया में धनतेरस पर एक सौ करोड़ से भी अधिक का व्यवसाय.


दोगुना हुआ इस बार व्यवसायः बाइक विक्रेता तरुण कुमार अग्रवाल बताते हैं कि वर्ष 2019 में जितनी बाइक बिकी थी, उससे दोगुनी बाइक इस बार बिकी है. 200 के करीब बुलेट वाहन की बिक्री हुई है. वहीं ट्रैक्टर दुकानों में भी अच्छी खासी बिक्री देखी गई. सिद्धार्थ ट्रैक्टर एजेंसी के मैनेजर के मुताबिक डेढ़ सौ के करीब ट्रैक्टर की धनतेरस के दिन बिक्री हुई है. वहीं 50 और वाहन रविवार को भी ग्राहक ले जाएंगे. वही हीरो शोरूम के मैनेजर के अनुसार इस बार धनतेरस में करीब 600 बाइकों की बिक्री हुई है. सैकड़ों बाइक एडवांस बुकिंग करा लिए गए थे. बता दें कि इस बार धनतेरस 22 अक्टूबर के अलावे 23 अक्टूबर को भी लोग मना रहे हैं.



इसे भी पढ़ेंः फैंसी लाइट और झालर की चमक में धूमिल हो रही मिट्टी के दीयों की रोशनी



चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा, अच्छा रहा कारोबारः झाड़ू से लेकर आभूषण दुकानों में जुटी रही भीड़ः अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार लोग धनतेरस के दिन खरीदारी करने में लगे रहे. इसे लेकर कहीं झाड़ू दुकानों पर काफी भीड़ थी, तो कहीं आभूषण की दुकान पर, इसी प्रकार बर्तन की दुकानों पर भी अच्छी खासी भीड़ देखी गई. चेंबर ऑफ कॉमर्स के मुताबिक इस बार धनतेरस पर कारोबार अच्छा हुआ है. अभी तक जो कारोबार होता था. उससे काफी ज्यादा उत्साह ग्राहकों ने दिखाया. इस वर्ष धनतेरस के दिन आभूषण दुकानों बाइक शोरूम, चार पहिया प्रतिष्ठान एवं अन्य दुकानों में अच्छी बिक्री हुई. कोरोना काल का प्रभाव पड़ा था, लेकिन इस बार सब कुछ बेहतर रहा. दुकानों में अच्छी बिक्री हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.