गया: बिहार के गया में महिला के साथ दरिंदगी की गई. पीड़िता ने चचेरे देवर और उसके साथी के खिलाफ महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं सूचना मिलने के बाद महिला थाने की पुलिस ने पूरी जानकारी एसएसपी को दी. एसएसपी आशीष भारती ने तुरंत ही कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए एक जांच टीम गठित की. जिसके बाद जांच टीम ने सिर्फ तीन घंटे की भीतर ही दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि इन दरिंदों ने वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी थी.
यह भी पढ़ें: नेपाल से लौट रही नाबालिग से बगहा में गैंगरेप, होने वाले पति के सामने वारदात को दिया अंजाम
महिला के साथ दरिंदगी: टनकुप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार से वापस घर लौटते समय चचेरे देवर और उसके दोस्त ने महिला को रास्ते में पकड़ लिया. उसके बाद महिला को लेकर वहां मौजूद आहर के पास लेकर चला गया. जहां दरिंदों ने महिला के साथ ज्यादती करते हुए वीडियो बना लिया. उसके बाद महिला को चुप नहीं रहने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा.
दरिंदों को किया गिरफ्तार: इन सारी धमकियों के बावजूद पीड़िता ने महिला थाने में सारी बातें बताते हुए मामला दर्ज करवाई. जानकारी मिलने पर एसएसपी आशीष कुमार भारती ने दरिंदों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम का गठन किया. जिसके बाद टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए महज तीन घंटों के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अभियुक्तों की पहचान की गई है. जबकि इस घटना का वैज्ञानिक अनुसंधान करने के बाद स्पीडी ट्रायल कराने की बात एसएसपी ने कही है.
'यह मामला चार दिन पहले का है. इस कांड की प्राथमिकी शुक्रवार 3 फरवरी को दर्ज की गई. उसके अगले 3 घंटे के भीतर गिरफ्तारी की गई है. मामले का स्पीडी ट्रायल कराने के बाद आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी'. आशीष कुमार भारती, एसएसपी गया
यह भी पढ़ें: गैंगरेप पीड़िता की हालत में सुधार: 5 दरिंदो ने बच्ची से किया था गैंगरेप, फिर काट दिए थे जीभ, स्तन और गुप्तांग