गया: पिछले महीने बिहार (Bihar) में चार जगहों पर बम ब्लास्ट (Bomb Blast) की घटना के बाद अतिसंवेदनशील स्थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. समय-समय पर इन स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को परखा जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को गया एयरपोर्ट (Gaya Airport) पर मॉक ड्रिल (Mock Drill) का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें:गया: हमले के 8 साल, घटना के बाद बदल गयी महाबोधि मंदिर और बोधगया की तस्वीर
बुधवार को हवाई अड्डा अथॉरिटी को सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली कि एयरपोर्ट के विजिटर एरिया में एक संदिग्ध बैग है. इसमें बम होने का संदेह है. सूचना मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने करवाई शुरू कर दी. इसके बाद एसएसबी, सीआरपीएफ और जिला पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
टर्मिनल एरिया से सभी कर्मियों और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. एयरपोर्ट के पूरे एरिया की नाकाबंदी कर दी गई. बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड ने बम की तलाश शुरू कर दी. कड़ी मशक्कत के बाद एक ट्रॉली बैग में बम मिला. सुरक्षा कर्मियों ने उसे बाहर ले जाकर डिफ्यूज कर दिया. यह सब मॉक ड्रिल का हिस्सा था.
ये भी पढ़ें:यात्रियों की कमी के चलते गया एयरपोर्ट से दिल्ली-मुंबई के लिए सभी उड़ानें रद्द
यह एक रूटीन अभ्यास है. सुरक्षा व्यवस्था का आंकलन करने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है. यह जवानों की प्रैक्टिस के साथ ही एयरपोर्ट की सुरक्षा और कर्मियों के लिए भी जरूरी है.- दिलीप कुमार, निदेशक, गया एयरपोर्ट अथॉरिटी
आपको बता दें कि गया स्थित महाबोधि मंदिर में 7 जुलाई के दिन ही 2013 में आंतकी हमला हुआ था. गया में अब तक आतंकियों ने दो बार हमला करने का प्रयास कर चुके हैं. आतंकियों का अगला टारगेट कोई भी संवेदनशील स्थान न हो उसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को हमेशा परखा जाता है.