गयाः बिहार के गया में कोरोना से जंंग के लिए मगध प्रमंडल के सबसे बड़े हॉस्पिटल एएनएमएमसीएच पूरी तर तरह से तैयार है. यहां कोरोना से निपटने के हर संसाधन उपलब्ध करा लिए गए हैं. सोमवार को इसका मॉक ड्रिल भी किया गया, जिसमें ऑक्सीजन प्लांट की जांच की गई. बता दें कि बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को दखते हुए हर जिले के अस्पताल में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Corona Alert: कोरोना से निपटने के लिए कितने तैयार? बिहार के अस्पतालों में आज मॉक ड्रिल
ऑक्सीजन प्लांट की हुई जांचः गया के अस्पतालों में कोरोना से निपटने को लेकर की गई तैयारियों पर मॉक ड्रिल हुआ. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मॉक ड्रिल में सबसे पहले ऑक्सीजन प्लांटों की जांच की गई. ऑक्सीजन प्लांट की जांच में सब कुछ सही पाया गया. यहां से ऑक्सीजन मरीजों के बेड तक पहुंच रहे हैं. इसके बाद कोविड-19 मरीजों के लिए बनाए गए वार्ड में अधिकारियों ने पहुंचकर वहां पूरी जानकारी ली और सुविधाओं के संबंध में निर्देश भी दिए.
मेडिकल प्रभारी अधीक्षक की देखरेख में हुआ माॅक ड्रिलः मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ अभय सिंबा की देखरेख में माॅक ड्रिल किया गया. मेडिकल में बनाए गए कोरोना वार्ड में प्रभारी अधीक्षक ने भर्ती एकमात्र महिला मरीज से भी बात की और स्वास्थ्य की जानकारी हासिल की. प्रभारी अधीक्षक कोरोना को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई तैयारी से पूरी तरह से संतुष्ट दिखे.
50 बेड रखे गए हैं सुरक्षित: प्रभारी अधीक्षक: प्रभारी अधीक्षक डॉ अभय सिंबा ने बताया कि अस्पताल में सोमवार को माॅक ड्रिल किया गया है. इसमें कोरोना से निपटने की क्षमता का आंकलन किया गया है. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 50 बेड का वार्ड सुरक्षित रखा गया है. जरूरत के अनुसार बेड और वार्ड बढ़ाए जा सकते हैं.
"मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और किसी भी कोरोना के मरीज के लिए सीधे उसके बेड तक ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है. 50 बेड का वार्ड बनाया गया है. कोरोना से निपटने के लिए अस्पताल पूरी तरह से तैयार है"- डॉ अभय सिंबा, प्रभारी अधीक्षक, एएनएमएमसीएच