गया : बिहार के गया में बालू घाट पर जमकर बवाल हुआ है. उपद्रवी तत्वों द्वारा एक हाईवा वाहन को दिन के उजाले में आग के हवाले कर दिया गया. वहीं पोकलेन समेत अन्य कई वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. मौके पर पहुंचकर पुलिस कार्रवाई कर रही है. घटना को लेकर काफी देर तक बालू घाट पर अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा.
ये भी पढ़ें - गया: लेवी की मांग को लेकर नक्सलियों ने किया मुंशी का अपहरण, कई गाड़ियों में लगाई आग
100 की संख्या में आए थे उपद्रवी : इमामगंज विधानसभा अंतर्गत बांकेबाजार थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव स्थित बालू घाट पर अचानक 100 की संख्या में लोग आ धमके. लोग इतने आक्रोशित थे, कि उन्होंने बालू घाट में बालू उठाव में लगे हाईवा वाहन को आग के हवाले कर दिया. पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की घटना किए जाने की बात सामने आई है. वहीं, पोकलेन मशीन, कई ट्रैक्टर व अन्य वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.
तीन थानों की सीमा पर हुई घटना : घटना की जानकारी के बाद बांकेबाजार, इमामगंज समेत तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल वैसे स्थान पर है, जहां तीन थाना क्षेत्र की सीमा लगती है. जानकारी के अनुसार तीनों थाना की पुलिस पहुंची थी. हालांकि थाना क्षेत्र विवाद का निपटारा होने के बाद घटनास्थल का इलाका बांकेबाजार का निकला.
आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया : घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, इस संबंध में बालू संवेदक विनोद मरांडी ने बताया कि मुखिया प्रतिनिधि प्रेम पासवान का इस घटना के पीछे हाथ है. वहीं, पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस मामले में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी करने में जुटी है.
''हाईवा को जलाने की घटना हुई है. इस संबंध में फिलहाल किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं मिली है. लिखित शिकायत के आधार पर करवाई को बढ़ाया जाएगा. पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई में जुटी हुई है.''- प्रभारी डीएसपी, इमामगंज
रास्ता रोके जाने से खफा हैं ग्रामीण : जानकारी के अनुसार, नावाडीह के समीप यह बालू घाट है. सोर्स के अनुसार इस बालू घाट को संभालने वालों के द्वारा ग्रामीणों से जबरन बालू का उठाव करने में मदद करने की बात कही जा रही थी. ऐसा नहीं करने पर बालू घाट से जुड़े लोगों ने पेड़ काटकर रास्ते पर रख दिया था, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा था. इसे लेकर ग्रामीणों में रोष था और नतीजतन गुरुवार को यह घटना घटित हुई.