ETV Bharat / state

वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से बिहार लौट रहे प्रवासी, गया हवाई अड्डे पर कराया जाएगा लैंड

कोरोना की वजह से प्रवासियों के घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. लोग अन्य राज्यों से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी वापस आना चाह रहे हैं. इसी सिलसिले में विदेशों में फंसे लोग बिहार वापस आ रहे हैं.

migrants
migrants
author img

By

Published : May 9, 2020, 11:36 PM IST

गया: कोविड-19 वैश्विक महामारी से सुरक्षा व बचाव को लेकर किए गए लॉकडाउन के दौरान विदेश में फंसे बिहार वासियों को वंदे भारत मिशन के अंतर्गत बिहार लाने की तैयारी चल रही है. बिहार के लिए गया एयरपोर्ट का चयन लैंडिंग पॉइंट के लिए किया गया है. यह संपूर्ण अभियान आयुक्त मगध प्रमंडल असंगबा चुबा आओ की देखरेख में संपन्न होगा.

विदेश से लौटने वालों के लिए हो रही तैयारियां

इस अभियान की मुकम्मल तैयारी के लिए आयुक्त ने विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. आयुक्त कार्यालय सभागार में उनकी अध्यक्षता में आज कोषांग के वरीय पदाधिकारियों की बैठक की गई. बैठक में उन्होंने बताया कि विदेश में रहने वाले बिहार के इच्छुक लोगों को बिहार के गया एयरपोर्ट पर ही लाया जाएगा और 21 दिनों तक उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. इसके लिए भारत सरकार की विभिन्न एजेंसियों से समन्वय स्थापित करना होगा और सुरक्षा व्यवस्था भी करनी होगी. उनकी मेडिकल ग्राउंड देखी जाएगी और आवासन स्थलों पर निगरानी रखनी होगी.

नियमों का रखा जाएगा खास ख्याल
स्वागत एवं निबंधन कोषांग के वरीय पदाधिकारी उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मगध प्रमंडल मो. नौशाद आलम को बनाया गया है. उनके सहयोग के लिए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मो. सलीम अंसारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. आयुक्त महोदय ने उन्हें निर्देश दिया कि विदेश से आने वाले सभी लोगों की आधारभूत औपचारिकता कोविड-19 के लिए जैसे सभी व्यक्तियों को मास्क व ग्लब्स पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करना आदि इस पर विशेष ध्यान रखना होगा.

आवासन कोषांग एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क में रहेगा
उन्होंने कहा कि गया हवाई अड्डे पर कार्यरत जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के आवासन कोषांग के पदाधिकारी एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी से समन्वय स्थापित रखेंगे. प्रतिदिन विमानों और यात्रियों की सूची और संख्या इत्यादि की पूर्व सूचना प्राप्त रखेंगे. जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के आवासन कोषांग के कार्यों का पर्यवेक्षण करना एवं यात्रियों के स्वागत आगवानी और निबंधन की बेहतर व्यवस्था, कोविड-19 के मानक एस.ओ.पी और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सुनिश्चित कराएंगे.

टाइट की गई है पूरी व्यवस्था
परिवहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी आयुक्त के सचिव मो. अफजालूर रहमान को बनाया गया है. आयुक्त महोदय ने कहा कि जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित रखेंगे एवं उनके कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे. आवासन कोषांग के वरीय पदाधिकारी संयुक्त निदेशक, मगध प्रमंडल गया आभांशु कुमार जैन को बनाया गया है. इनके सहयोग के लिए उप निदेशक एग्रो सामान्य, मगध प्रमंडल गया के महेंद्र प्रताप सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है. आयुक्त महोदय ने कहा कि जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के आवासन कोषांग के पदाधिकारियों एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बोधगया से संबंध स्थापित रखेंगे एवं कोषांगों के कार्यों का निष्पादन कराएंगे.

स्वास्थ्य संबंधी कोषांग को किया गया तैयार
स्वास्थ्य संबंधी कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, मगध प्रमंडल डॉ. बृजेश कुमार सिंह को बनाया गया है. इनके सहयोगी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शिव नारायण सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है. आयुक्त महोदय ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि आवासन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी से समन्वय बनाते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परिक्षण एस.ओ.पी के अनुसार गया हवाई अड्डे पर किया जाएगा. इसके आधार पर उन्हें चिन्हित क्वॉरेंटाइन सेंटर या आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा कोषांग के वरीय पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बोधगया इंदु शेखर सिंह को बनाया गया है. इनके सहयोग के लिए अपर अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया राजीव रौशन को प्रतिनियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन स्थल पर ठहराए गए यात्रियों की सुरक्षा पुख्ता रखनी होगी. सभी यात्रियों को हवाई अड्डे से आवासन स्थलों तक ले जाने के क्रम में पूर्णता सुरक्षा प्रदान करना होगा.

बैठक में आयुक्त के सचिव, उप निदेशक जन संपर्क, सिविल सर्जन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बोधगया, अपर अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

गया: कोविड-19 वैश्विक महामारी से सुरक्षा व बचाव को लेकर किए गए लॉकडाउन के दौरान विदेश में फंसे बिहार वासियों को वंदे भारत मिशन के अंतर्गत बिहार लाने की तैयारी चल रही है. बिहार के लिए गया एयरपोर्ट का चयन लैंडिंग पॉइंट के लिए किया गया है. यह संपूर्ण अभियान आयुक्त मगध प्रमंडल असंगबा चुबा आओ की देखरेख में संपन्न होगा.

विदेश से लौटने वालों के लिए हो रही तैयारियां

इस अभियान की मुकम्मल तैयारी के लिए आयुक्त ने विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. आयुक्त कार्यालय सभागार में उनकी अध्यक्षता में आज कोषांग के वरीय पदाधिकारियों की बैठक की गई. बैठक में उन्होंने बताया कि विदेश में रहने वाले बिहार के इच्छुक लोगों को बिहार के गया एयरपोर्ट पर ही लाया जाएगा और 21 दिनों तक उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. इसके लिए भारत सरकार की विभिन्न एजेंसियों से समन्वय स्थापित करना होगा और सुरक्षा व्यवस्था भी करनी होगी. उनकी मेडिकल ग्राउंड देखी जाएगी और आवासन स्थलों पर निगरानी रखनी होगी.

नियमों का रखा जाएगा खास ख्याल
स्वागत एवं निबंधन कोषांग के वरीय पदाधिकारी उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मगध प्रमंडल मो. नौशाद आलम को बनाया गया है. उनके सहयोग के लिए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मो. सलीम अंसारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. आयुक्त महोदय ने उन्हें निर्देश दिया कि विदेश से आने वाले सभी लोगों की आधारभूत औपचारिकता कोविड-19 के लिए जैसे सभी व्यक्तियों को मास्क व ग्लब्स पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करना आदि इस पर विशेष ध्यान रखना होगा.

आवासन कोषांग एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क में रहेगा
उन्होंने कहा कि गया हवाई अड्डे पर कार्यरत जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के आवासन कोषांग के पदाधिकारी एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी से समन्वय स्थापित रखेंगे. प्रतिदिन विमानों और यात्रियों की सूची और संख्या इत्यादि की पूर्व सूचना प्राप्त रखेंगे. जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के आवासन कोषांग के कार्यों का पर्यवेक्षण करना एवं यात्रियों के स्वागत आगवानी और निबंधन की बेहतर व्यवस्था, कोविड-19 के मानक एस.ओ.पी और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सुनिश्चित कराएंगे.

टाइट की गई है पूरी व्यवस्था
परिवहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी आयुक्त के सचिव मो. अफजालूर रहमान को बनाया गया है. आयुक्त महोदय ने कहा कि जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित रखेंगे एवं उनके कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे. आवासन कोषांग के वरीय पदाधिकारी संयुक्त निदेशक, मगध प्रमंडल गया आभांशु कुमार जैन को बनाया गया है. इनके सहयोग के लिए उप निदेशक एग्रो सामान्य, मगध प्रमंडल गया के महेंद्र प्रताप सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है. आयुक्त महोदय ने कहा कि जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के आवासन कोषांग के पदाधिकारियों एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बोधगया से संबंध स्थापित रखेंगे एवं कोषांगों के कार्यों का निष्पादन कराएंगे.

स्वास्थ्य संबंधी कोषांग को किया गया तैयार
स्वास्थ्य संबंधी कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, मगध प्रमंडल डॉ. बृजेश कुमार सिंह को बनाया गया है. इनके सहयोगी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शिव नारायण सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है. आयुक्त महोदय ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि आवासन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी से समन्वय बनाते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परिक्षण एस.ओ.पी के अनुसार गया हवाई अड्डे पर किया जाएगा. इसके आधार पर उन्हें चिन्हित क्वॉरेंटाइन सेंटर या आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा कोषांग के वरीय पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बोधगया इंदु शेखर सिंह को बनाया गया है. इनके सहयोग के लिए अपर अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया राजीव रौशन को प्रतिनियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन स्थल पर ठहराए गए यात्रियों की सुरक्षा पुख्ता रखनी होगी. सभी यात्रियों को हवाई अड्डे से आवासन स्थलों तक ले जाने के क्रम में पूर्णता सुरक्षा प्रदान करना होगा.

बैठक में आयुक्त के सचिव, उप निदेशक जन संपर्क, सिविल सर्जन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बोधगया, अपर अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.