गया: बोधगया के एक क्वारंटाइन सेंटर में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. शख्स बोधगया के निगमा मोनेस्ट्री में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा था, जो सऊदी अरब से आया था. प्रवासी व्यक्ति का नाम विक्की बताया जा रहा है.
सऊदी अरब से लौटा था विक्की
इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. खुदकुशी करने वाला युवक गोपालगंज के छतिया गांव का निवासी था. जो 3 जून को सऊदी अरब के जद्दा से गया पहुंचा था. हालांकि अब तक उसके आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में पुलिस ने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे कई लोगों से पूछताछ की है, फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं, बोधगया थाना प्रभारी मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि युवक ने आत्महत्या क्यों की इसका पता अभी नहीं चल पाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है. साथ ही युवक के परिजनों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है.