गया: बोधगया में एक निजी होटल में 9 राज्यों के लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों ने बिहार लोक सेवा आयोग के साथ बैठक की. यह बैठक राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों की स्टैंडिंग कमेटी ने की. राज्य लोक सेवा आयोग की स्टैंडिंग कमिटी के राष्ट्रीय सम्मेलन में परीक्षा पैटर्न की तकनीक पर विशेष रूप से चर्चा की. इसके साथ ही ससमय परीक्षा और रिजल्ट घोषित करने को लेकर भी चर्चा की गई.
सम्मेलन में अगले वर्ष के लिए एजेंडे का प्रारूप तैयार किया गया. वहीं, आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन बिहार लोक सेवा आयोग के चेयरमैन शिशिर सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. करीब तीन घंटो तक तकनीकी सत्र पर चर्चा हुई. बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव केशव रंजन प्रसाद ने बताया कि नेशनल कॉफ्रेंस साल में एक बार होती है. नेशनल कॉफ्रेंस से पहले कोर कमिटी की बैठक होती है. कमिटी की बैठक हर तीन माह पर होती है.
उन्होंने बताया कि स्टैंडिंग कमिटी में अगले नेशनल कॉफ्रेन्स के लिये एजेंडा तय किया गया है. सभी 9 राज्यों के लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों ने अपने-अपने राज्य में परीक्षा को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी दी. बैठक की अध्यक्षता तेलंगना के लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष चंद्रपानी घंटा ने की.
मार्च में हरियाणा में होगा राष्ट्रीय सम्मेलन
3 मार्च और 4 मार्च को हरियाणा राज्य आयोग के राष्ट्रीय सम्मेलन प्रस्तावित किया गया है. रंजन प्रसाद ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा में इन दिनों काफी सुधार हुआ है. बिहार के अलावा 9 राज्य के अध्यक्ष शामिल हुए थे. बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष शिशिर सिन्हा, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल रिटायर्ड आनन्द सिंह रावत, उड़ीसा लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष लक्ष्मीचरण पटनायक, गोवा लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष जोश मैलुयल रुलुना, मेघालय गुजरात व अन्य राज्य के लोक सेवा आयोग अध्यक्ष उपस्थित हुए.