गया: बिहार समेत पूरे देश में एक बार फिर कोरोना का कहर जारी है. इसको लेकर प्रशासन लोगों के प्रति सख्ती बरत रही है. वहीं, खिजरसराय में एसडीएम की नेतृत्व में टीम ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. मास्क चेकिंग के दौरान तीन दुकान को सील कर दिया गया. वहीं, तीन दुकानदारों के खिलाफ चालान भी किया गया.
पढ़ें: गया: अवैध बालू की ढुलाई के लिए गलियों का हो रहा इस्तेमाल, मोहल्लेवासियों ने किया विरोध
खिजरसराय में मास्क अभियान
खिजरसराय में शनिवार को मास्क चेकिंग अभियान के साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन के लिए अधिकारियों की टीम ने तीन दुकान को सील कर दिया. तीनों दुकान के संचालक पर बिना मास्क लगाए दुकान का संचालन करने का आरोप था.
प्रशासन हुआ सख्त
दूसरी तरफ, एसडीएम मनोज कुमार और एसडीपीओ विनय कुमार शर्मा बाजार के शिवाला पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया था. इसमें एसडीएम मनोज कुमार ने खुद चलान काटा और लोगों से जुर्माना भी वसूला. इसके बाद अधिकारियों की टीम बाजार में गई और लीला कॉप्लेक्स के पास स्थित स्टूडेंट बुक सेंटर और महावीर होमियो हॉल के अलावे बेला रोड मोड के पास प्रकाश मेडिकल हॉल के संचालक को बिना मास्क दुकान संचालन करने के आरोप में दुकान को सील कर दिया गया.
पढ़ें: 45 वर्ष से अधिक के लोगों का वैक्सीनेशन जारी, सेंटर पर उमड़ रही भारी भीड़
एक हफ्ते के लिए तीन दुकान सील
वहीं, एसडीएम मनोज कुमार ने कहा कि "सरकार के आदेश पर कोविड -19 के प्रोटोकाल को सख्ती से पालन करना है. इसके लिए करवाई की गई है. आगे भी इस तरह के करवाई जारी रहेगी. तीनों प्रतिष्ठान को एक सप्ताह के लिए सील किया गया. इसके बाद आवश्यक निर्देश के बाद दुकान को खोलने की अनुमति दे दी जाएगी.