गया: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सिपाही के पद पर तैनात सीआरपीएफ के जवान संतोष मिश्रा का पार्थिव शरीर विशेष विमान से गया हवाई अड्डा पहुंचा. हवाई अड्डे पर सीआरपीएफ के जवानों और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद शहीद का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से औरंगाबाद जिले के देवहरा स्थित उनके पैतृक गांव के लिए रवाना कर दिया गया.
'पेट्रोलिंग के दौरान हुआ था हमला'
मौके पर सीआरपीएफ के आईजी राजकुमार ने बताया कि संतोष कुमार मिश्रा सीआरपीएफ 92 बटालियन में सिपाही के पद पर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में तैनात थे. सीआरपीएफ की टीम पेट्रोलिंग के लिए निकली थी. जहां पहले से घात लगाकर आतंकवादियों ने टीम पर हमला कर दिया था. इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए थे. उसमें एक औरंगाबाद जिले के देवहरा निवासी संतोष कुमार भी शामिल थे. उनका पार्थिव शरीर गया हवाई अड्डे पर पहुंचा है. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है.
डीएम और एसएसपी भी रहे मौजूद
शहीद जवान के शव को डीएम और एसएसपी ने भी गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मौके पर डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि हंदवाड़ा में शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर गया हवाई अड्डे लाया गया. जहां उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. शहीद के शव को विशेष वाहन से उनके पैतृक गांव भेजा जा रहा है. डीएम ने बताया कि वे और एसएसपी ने बिहार सरकार की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया है. इस मौके पर सीआरपीएफ आईजी राजकुमार, डीआइजी संजय कुमार, सीआरपीएफ कमांडेंट निशित कुमार, कोबरा बटालियन कमांडर दिलीप श्रीवास्तव, एसएसबी कमांडेंट राजेश कुमार सिंह, मोतीलाल के अलावा गया के जिलाअधिकारी अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
'कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए थे संतोष मिश्रा'
गौरतलब है कि कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों की ओर किये गए हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए थे. इनमें बिहार के औरंगाबाद के गोह थाना क्षेत्र के देवहरा गांव के रहने वाले संतोष मिश्रा भी शहीद हो गए थे. बुधवार को शहीद का शव गया एयरपोर्ट पर पहुंचा. जहां, 159 वीं बटालियन सीआरपीएफ और जिला प्रशासन ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.