गया: इमामगंज थाना इलाके में ससुराल में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतका की पहचान 30 वर्षीय अर्चना देवी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें : 90 नए मामलों के साथ बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 436
ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
घटना इमामगंज थाना क्षेत्र के भवंडी गांव की है, जहां ससुराल वालों पर एक महिला की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है. साथ ही दावा किया गया है कि ससुराल वालों ने हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से मृतका के परिजनों के पहुंचने से पहले ही शव को जला भी दिया. मृतका दो बच्चों की मां थी. मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना अंतर्गत बलुहारी गांव निवासी रंजीत तिवारी की बहन 30 वर्षीय मृतक अर्चना देवी की शादी साल 2016 में भवंडी गांव निवासी किशोर पांडे से हुई थी. बीते कुछ महीनों से अर्चना के ससुराल वालों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. इसकी सूचना अर्चना ने अपने भाई और पिता को दी थी.
इसे भी पढ़ें: बेतिया में धारदार हथियार से युवक की हत्या, जांच के लिए बुलाई गई डॉग स्क्वायड की टीम
पति और ससुर गिरफ्तार
मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के मकसद से शव को जला दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही इमामगंज डीएसपी अजीत कुमार, इमामगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की छानबीन में जुट गए हैं. पुलिस ससुर और पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.