गया: पूरे प्रदेश में भारी बारिश से एक बार फिर कई जिले बाढ़ से प्रभावित हो गये हैं. गया का ढाढ़र नदी भी पूरे उफान पर है. इससे गया के कई गांवों में पानी घुस गया है. यहां के लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है.
जिले के जमुआवां लक्ष्मी स्थान गांव में लगभग 200 घर बाढ़ से प्रभावित हो गये हैं. गांव के पास एनएच-82 पर फोर लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इससे नदी में बने डायवर्सन से पानी का बहाव आगे की तरफ रुक गया है. जिससे लक्ष्मी स्थान गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गया है.
'बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है'
गांव के लोगों का कहना है कि इससे पहले कभी भी इस गांव में नदी का पानी नहीं आता था. कुछ दिनों से बारिश हो रही थी. शुक्रवार रात में पानी बढ़ने लगा और पूरा गांव जलमग्न हो गया. गांव के सभी लोग एनएच-82 पर शरण लिए हुए हैं. जलजमाव से गांव में भारी नुकसान हुआ है.
मौके पर पहुंचा प्रशासन
वहीं, जिला प्रशासन ने सभी ग्रामीणों को अस्थायी रूप से स्थानीय सरकारी स्कूलों में शिफ्ट में किया है. ग्रामीणों के बीच राहत सामग्री वितरण किया गया. इसके साथ एनएच पर बनाये गए डायवर्सन की सफाई भी की जा रही है. इसके बावजूद गांव में जलस्तर कम नहीं हो रहा है.