ETV Bharat / state

'महाबोधि एक्सप्रेस के इंजन में आग'.. अफवाह सुन चलती ट्रेन से कूदे यात्री, मच गई चीख-पुकार - गुरारू स्टेशन पर महाबोधि एक्सप्रेस में आग

बिहार के गया में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैली. गुरारू स्टेशन पर महाबोधि एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह से अफरा-तफरी मच गई. सैकड़ों लोग चलती ट्रेने से कूद पड़े जिनमें से कई घायल हुए हैं. पढ़ें.

Rumors Of Fire In Mahabodhi Express In Gaya
Rumors Of Fire In Mahabodhi Express In Gaya
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 5:11 PM IST

गया: बिहार के गया में पंडित दीनदयाल रेलखंड के गुरारू स्टेशन पर महाबोधि एक्सप्रेस का ठहराव होने से पहले ही आग ( Rumors Of Fire In Mahabodhi Express In Gaya) की अफवाह फैल गई. आग की अफवाह फैलते ही महाबोधि एक्सप्रेस में यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इस अफवाह के बीच गुरारू स्टेशन पर चलती ट्रेन से यात्री ( Many Injured In Stampede In Gaya) कूदने लगे. स्टेशन में ठहराव होने के कारण ट्रेन की रफ्तार कम थी.

पढ़ें- VIDEO VIRAL: 'हाथ मत छोड़ना.. मर जाऊंगा', मोबाइल चोर को यात्रियों ने ट्रेन से लटकाया, फिर जमकर की पिटाई

गया में ट्रेन में आग की अफवाह: इस संबंध में महाबोधि एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे नेपाल के यात्री जगदीश शरण ने बताया कि आग लगने की बात यात्री करने लगे. इस अफवाह के बीच अन्य लोगों की तरह वह भी ट्रेन से कूद पड़े. गुरारू स्टेशन के समीप यह घटना हुई. जगदीश गया से बैठे थे और दिल्ली जा रहे थे. वहीं एक महिला ने रोते हुए बताया कि चलती ट्रेन से कूदने के कारण उसके बेटे का पैर टूट गया.

"नेपाल के हैं. तीर्थयात्रा करने आए थे. आग लगने की अफवाह के बाद भगदड़ मच गई. बहुत मुश्किल से जान बची."- जगदीश शरण,नेपाल के यात्री

"ट्रेन में आग लगने की बात सुन हमलोग डर गए और ट्रेन से कूद गए. ट्रेन चल रही थी. कूदने के कारण मेरे बेटे का पैर टूट गया."- यात्री

चलती ट्रेन से कूदे यात्री: वहीं बिहार के हिसुआ, नवादा, गया के यात्री भी आग की अफवाह के बाद ट्रेन से कूद पड़े महाबोधि एक्सप्रेस से कूदने वाले कुुछ लोगों ने बताया कि वह काम करने के लिए अलीगढ़ जा रहे थे. गुरारू स्टेशन के समीप यह घटना हुई. हम लोगों की किसी तरह से जान बची है.

"इंजन में आग लगने की अफवाह फैल गई. कहा गया कि सब खाली करो. इस अफवाह के बीच हमलोग भी धीमी रफ्तार में रहे चलती ट्रेन से कूदकर उतर गए. हालांकि अफवाह फैलाने वाला व्यक्ति कौन है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है."- यात्री

"हम जमीन पर बैठकर यात्रा कर रहे थे. टिकट होने के बावजूद सीट नहीं दी गई. जिन्हें चोट लगी है उनका इलाज कराया जाए और दूसरे एक्सप्रेस से गंतव्य की ओर भेजा जाए."- यात्री

चेन पुलिंग की गई थी: वहीं, इस संबंध में आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि महाबोधि एक्सप्रेस के कोच के पैनल में गंध आ रहा था. चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया. महाबोधि एक्सप्रेस में आग लगने की कोई अफवाह की घटना नहीं हुई है. जो यात्री ट्रेन से उतर गए थे उन्हें दूसरे एक्सप्रेस से भेजा जा रहा है.

हो सकता था बड़ा हादसा: यह अफवाह बड़े हादसे का सबब बन सकता था. मेन लाइन में इस तरह की घटना हुई. यदि किसी ट्रेन का आवागमन रहता तो दर्जनों लोगों की जानें भगदड़ में जा सकती थी. फिलहाल यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से गंतव्य तक ले जाने की व्यवस्था की जा रही है.

गया: बिहार के गया में पंडित दीनदयाल रेलखंड के गुरारू स्टेशन पर महाबोधि एक्सप्रेस का ठहराव होने से पहले ही आग ( Rumors Of Fire In Mahabodhi Express In Gaya) की अफवाह फैल गई. आग की अफवाह फैलते ही महाबोधि एक्सप्रेस में यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इस अफवाह के बीच गुरारू स्टेशन पर चलती ट्रेन से यात्री ( Many Injured In Stampede In Gaya) कूदने लगे. स्टेशन में ठहराव होने के कारण ट्रेन की रफ्तार कम थी.

पढ़ें- VIDEO VIRAL: 'हाथ मत छोड़ना.. मर जाऊंगा', मोबाइल चोर को यात्रियों ने ट्रेन से लटकाया, फिर जमकर की पिटाई

गया में ट्रेन में आग की अफवाह: इस संबंध में महाबोधि एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे नेपाल के यात्री जगदीश शरण ने बताया कि आग लगने की बात यात्री करने लगे. इस अफवाह के बीच अन्य लोगों की तरह वह भी ट्रेन से कूद पड़े. गुरारू स्टेशन के समीप यह घटना हुई. जगदीश गया से बैठे थे और दिल्ली जा रहे थे. वहीं एक महिला ने रोते हुए बताया कि चलती ट्रेन से कूदने के कारण उसके बेटे का पैर टूट गया.

"नेपाल के हैं. तीर्थयात्रा करने आए थे. आग लगने की अफवाह के बाद भगदड़ मच गई. बहुत मुश्किल से जान बची."- जगदीश शरण,नेपाल के यात्री

"ट्रेन में आग लगने की बात सुन हमलोग डर गए और ट्रेन से कूद गए. ट्रेन चल रही थी. कूदने के कारण मेरे बेटे का पैर टूट गया."- यात्री

चलती ट्रेन से कूदे यात्री: वहीं बिहार के हिसुआ, नवादा, गया के यात्री भी आग की अफवाह के बाद ट्रेन से कूद पड़े महाबोधि एक्सप्रेस से कूदने वाले कुुछ लोगों ने बताया कि वह काम करने के लिए अलीगढ़ जा रहे थे. गुरारू स्टेशन के समीप यह घटना हुई. हम लोगों की किसी तरह से जान बची है.

"इंजन में आग लगने की अफवाह फैल गई. कहा गया कि सब खाली करो. इस अफवाह के बीच हमलोग भी धीमी रफ्तार में रहे चलती ट्रेन से कूदकर उतर गए. हालांकि अफवाह फैलाने वाला व्यक्ति कौन है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है."- यात्री

"हम जमीन पर बैठकर यात्रा कर रहे थे. टिकट होने के बावजूद सीट नहीं दी गई. जिन्हें चोट लगी है उनका इलाज कराया जाए और दूसरे एक्सप्रेस से गंतव्य की ओर भेजा जाए."- यात्री

चेन पुलिंग की गई थी: वहीं, इस संबंध में आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि महाबोधि एक्सप्रेस के कोच के पैनल में गंध आ रहा था. चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया. महाबोधि एक्सप्रेस में आग लगने की कोई अफवाह की घटना नहीं हुई है. जो यात्री ट्रेन से उतर गए थे उन्हें दूसरे एक्सप्रेस से भेजा जा रहा है.

हो सकता था बड़ा हादसा: यह अफवाह बड़े हादसे का सबब बन सकता था. मेन लाइन में इस तरह की घटना हुई. यदि किसी ट्रेन का आवागमन रहता तो दर्जनों लोगों की जानें भगदड़ में जा सकती थी. फिलहाल यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से गंतव्य तक ले जाने की व्यवस्था की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.