गया: बिहार के गया में सिवान से टाटा जा रही बस और ट्रक की टक्कर हो गई. इस घटना में दर्जनभर यात्री घायल हो गए हैं, जिसमें कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. अधिकांश घायल यात्री सिवान के रहने वाले हैं. घटना गया के मगध विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत की है. मोहित ट्रैवल नाम की यात्री बस सिवान से टाटा के लिए रवाना हुई थी. इस बीच मगध विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास एक ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद शुरू कर दी. इस क्रम में मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस को भी जानकारी दी गई.
पढ़ें-Gaya Road Accident: स्कूल बस और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर, 10 स्कूली बच्चे घायल
एक्सीडेंट के बाद मची अफरा-तफरी: मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. कुछ मरीजों की स्थिति देखते हुए उन्हें पटना रेफर किया गया. घायल होने वालों में अधिकांश यात्री छपरा के रहने वाले हैं. घायल यात्रियों में बस का चालक दीपक यादव, यात्री गौतम कुमार, रीता देवी, उदित नाथ, मुकेश कुमार, नीतीश कुमार आदि शामिल है. इनका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओटी में किया जा रहा है. वहीं कुछ घायल निजी के लोगों में भी इलाज करा रहे हैं.
घंटों ट्रक में स्टेयरिंग से दबा रहा चालक: इस घटना में बस और ट्रक दोनों के ही चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वही ट्रक चालक नीतीश कुमार घंटो वाहन के स्टेयरिंग से ही दबा रहा. जेसीबी की मदद से ट्रक के चालक को निकालने की कोशिश की गई. ट्रक के चालक सत्यानंद ने बताया कि नीतीश कुमार उसका सह चालक है और वही ट्रक चला रहा था. इसी क्रम में यह घटना हुई है. बुधवार की देर रात्रि को इस घटना के बाद सड़क जाम हो गया. एनएच 83 गया-डोभी मुख्य मार्ग पर एक्सीडेंट होने के कारण दोनों ओर से वाहन घंटों फंसे रहे.
"दुर्घटना के बाद मैं घंटो वाहन के स्टेयरिंग से ही दबा रहा. जिसके बाद काफी कर के मुझे बाहर निकाला गया. नीतीश कुमार मेरा सह चालक है और वही ट्रक चला रहा था. इसी क्रम में यह घटना हुई है."-सत्यानंद, ट्रक का चालक
वाहनों की लगी कतारें, सड़क जाम घंटों रहा: वहीं इस मौके पर पुलिस कोशिश कर रही थी कि ट्रक की स्टेयरिंग से दबे चालक को पहले सुरक्षित निकाला जाए और फिर आवागमन को सामान्य किया जाए. मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस कार्रवाई कर रही. मगध विश्वविद्यालय की पुलिस के अनुसार मोहित बस और एक ट्रक की टक्कर में कई यात्री घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है.
"बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में कई लोग घायल हो गए है. ट्रक में फंसे चालक को निकाल लिया गया है. इस घटना में किसी की मौत की खबर नहीं है. हालांकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल है."-पुलिस