ETV Bharat / state

Gaya News: 56 सदस्यों का विदेशी शिष्टमंडल बोधगया दौरे पर, फ्रांसीसी महिला जेनी पेरे के शानदार कार्यों का करेगा मुआयना

बोधगया में फ्रांसीसी महिला डॉ जेनी पेरे के सामाजिक कार्यों को देखने के लिए आये लोगों का जोरदार स्वागत किया. यहां ज्ञान की तपोभूमि बोधगया में गरीब और दलित बच्चों के लिए निशुल्क विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. स्वामी रामेश्वरानंद ने कहा कि 56 सदस्यीय शिष्टमंडल भारत भ्रमण पर निकला है. जिनमें फ्रांस, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और चिल्ली देश के सदस्य शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर...

ज्ञान भूमि बोधगया में विदेशी मेहमानों का स्वागत
ज्ञान भूमि बोधगया में विदेशी मेहमानों का स्वागत
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 1:07 PM IST

ज्ञान भूमि बोधगया में विदेशी मेहमानों का स्वागत

गया: बिहार के बोधगया में फ्रांसीसी महिला डॉ जेनी पेरे (Dr Jenny pere In Bodhgaya) के सामाजिक कार्य को देखने के लिए कई देशों का 56 सदस्यों का शिष्टमंडल बोधगया पहुंचा. यहां शिष्टमंडली को ज्ञान भूमि बोधगया में भव्य स्वागत हुआ. इस कार्यक्रम की शुरुआत भारत और फ्रांस दोनों देशों के राष्ट्रीय गान के साथ की गई. इस सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा बोधगया जैसे इलाकों के आसपास में कई बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है. इस कार्यक्रम की शुरुआत में प्रस्तुति भी की गई.

ये भी पढ़ें- International Buddhist Festival 2023: अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव के दूसरे दिन नृत्यांगना प्राची पल्लवी ने जीता लोगों का दिल

बोधगया में कई देशों के शिष्टमंडल का आगमन: भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया में फ्रांसीसी महिला डॉ. जेनी पेरे के सामाजिक कार्यों को देखने के लिए विश्व के कई देशों का 56 सदस्यों का शिष्टमंडल यहां पहुंचा. जहां स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों द्वारा फूलों की बारिश कर उनका जोरदार स्वागत किया गया. शिष्टमंडल में शामिल विदेशी मेहमानों का जोरदार स्वागत भी हुआ.

कई तरह के ज्ञान की जानकारी: इधर, फ्रांसीसी महिला डॉ. जेनी पिछले 23 वर्षो से बोधगया में गरीब एवं दलित बच्चों के लिए निशुल्क विद्यालय चलाने में लगी हैं. जहां बच्चे एवं बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्यूटीशियन, सिलाई, योगा, कराटे सहित कई गुर सिखाए जाते हैं. इस मौके पर स्पेन से आए स्वामी रामेश्वरानंद ने कहा कि 56 सदस्यीय शिष्टमंडल भारत भ्रमण पर निकला हैं. जिनमें फ्रांस, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और चिल्ली देश के सदस्य शामिल हैं.

आत्मनिर्भर बनाने के गुर: सामाजिक कार्यकर्ता के फ्रांसीसी महिला को मम्मी जी के नाम से भी जाना जाता है. पर्यटकों का कहना है कि हम लोग बोधगया पहुंचकर दलित एवं गरीब बच्चों के लिए सभी काम को देखकर जानकारी ली. बिहार में भी कोई इस तरह का कार्य कर सकता है. उनलोगों का कहना है कि हमने कल्पना भी नहीं की है. यहां आकर हमें काफी अच्छा खासा लगा. मम्मी जी बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ निशुल्क शिक्षा दी जा रही हैं.

56 सदस्य शिष्टमंडल पहुंचा बोधगया: इधर, फ्रांसीसी महिला डॉ. जेनी पेरे ने कहा कि स्वामी जी के नेतृत्व में कई देशों के लोग हमारे विद्यालय पहुंचे हैं. उनसे मिलकर काफी अच्छा लगा. सभी ने हमारे कामों की सराहना की. उनके यहां आने से एक-दूसरे को समझने और नजदीक आने का मौका मिला है. वहीं स्थानीय समाजसेवी मुन्ना पासवान ने कहा कि स्वामी जी के नेतृत्व में 56 सदस्य शिष्टमंडल बोधगया पहुंचा. जहां मम्मी जी द्वारा संचालित विद्यालय एवं उनके विभिन्न कार्यों को लोगों ने बारीकी से देखकर सराहना की.

विदेशी मेहमानों का जोरदार स्वागत: भारत भ्रमण पर निकले विश्व के कई देशों का 56 सदस्यीय शिष्टमंडल भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया पहुंचा. जहां शिष्टमंडल में शामिल विदेशी मेहमानों का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान विदेशी मेहमानों ने विगत कई वर्षों से फ्रांसीसी महिला डॉ. जेनी पेरे द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों को देखा और उसकी सराहना की.

"बोधगया में मम्मी जी फाउंडेशन के द्वारा संचालित विद्यालयों और उनके विभिन्न कार्यों को लोगों ने बारीकी से देखा और काफी सराहना की"- मुन्ना पासवान, स्थानीय समाजसेवी

ज्ञान भूमि बोधगया में विदेशी मेहमानों का स्वागत

गया: बिहार के बोधगया में फ्रांसीसी महिला डॉ जेनी पेरे (Dr Jenny pere In Bodhgaya) के सामाजिक कार्य को देखने के लिए कई देशों का 56 सदस्यों का शिष्टमंडल बोधगया पहुंचा. यहां शिष्टमंडली को ज्ञान भूमि बोधगया में भव्य स्वागत हुआ. इस कार्यक्रम की शुरुआत भारत और फ्रांस दोनों देशों के राष्ट्रीय गान के साथ की गई. इस सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा बोधगया जैसे इलाकों के आसपास में कई बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है. इस कार्यक्रम की शुरुआत में प्रस्तुति भी की गई.

ये भी पढ़ें- International Buddhist Festival 2023: अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव के दूसरे दिन नृत्यांगना प्राची पल्लवी ने जीता लोगों का दिल

बोधगया में कई देशों के शिष्टमंडल का आगमन: भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया में फ्रांसीसी महिला डॉ. जेनी पेरे के सामाजिक कार्यों को देखने के लिए विश्व के कई देशों का 56 सदस्यों का शिष्टमंडल यहां पहुंचा. जहां स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों द्वारा फूलों की बारिश कर उनका जोरदार स्वागत किया गया. शिष्टमंडल में शामिल विदेशी मेहमानों का जोरदार स्वागत भी हुआ.

कई तरह के ज्ञान की जानकारी: इधर, फ्रांसीसी महिला डॉ. जेनी पिछले 23 वर्षो से बोधगया में गरीब एवं दलित बच्चों के लिए निशुल्क विद्यालय चलाने में लगी हैं. जहां बच्चे एवं बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्यूटीशियन, सिलाई, योगा, कराटे सहित कई गुर सिखाए जाते हैं. इस मौके पर स्पेन से आए स्वामी रामेश्वरानंद ने कहा कि 56 सदस्यीय शिष्टमंडल भारत भ्रमण पर निकला हैं. जिनमें फ्रांस, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और चिल्ली देश के सदस्य शामिल हैं.

आत्मनिर्भर बनाने के गुर: सामाजिक कार्यकर्ता के फ्रांसीसी महिला को मम्मी जी के नाम से भी जाना जाता है. पर्यटकों का कहना है कि हम लोग बोधगया पहुंचकर दलित एवं गरीब बच्चों के लिए सभी काम को देखकर जानकारी ली. बिहार में भी कोई इस तरह का कार्य कर सकता है. उनलोगों का कहना है कि हमने कल्पना भी नहीं की है. यहां आकर हमें काफी अच्छा खासा लगा. मम्मी जी बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ निशुल्क शिक्षा दी जा रही हैं.

56 सदस्य शिष्टमंडल पहुंचा बोधगया: इधर, फ्रांसीसी महिला डॉ. जेनी पेरे ने कहा कि स्वामी जी के नेतृत्व में कई देशों के लोग हमारे विद्यालय पहुंचे हैं. उनसे मिलकर काफी अच्छा लगा. सभी ने हमारे कामों की सराहना की. उनके यहां आने से एक-दूसरे को समझने और नजदीक आने का मौका मिला है. वहीं स्थानीय समाजसेवी मुन्ना पासवान ने कहा कि स्वामी जी के नेतृत्व में 56 सदस्य शिष्टमंडल बोधगया पहुंचा. जहां मम्मी जी द्वारा संचालित विद्यालय एवं उनके विभिन्न कार्यों को लोगों ने बारीकी से देखकर सराहना की.

विदेशी मेहमानों का जोरदार स्वागत: भारत भ्रमण पर निकले विश्व के कई देशों का 56 सदस्यीय शिष्टमंडल भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया पहुंचा. जहां शिष्टमंडल में शामिल विदेशी मेहमानों का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान विदेशी मेहमानों ने विगत कई वर्षों से फ्रांसीसी महिला डॉ. जेनी पेरे द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों को देखा और उसकी सराहना की.

"बोधगया में मम्मी जी फाउंडेशन के द्वारा संचालित विद्यालयों और उनके विभिन्न कार्यों को लोगों ने बारीकी से देखा और काफी सराहना की"- मुन्ना पासवान, स्थानीय समाजसेवी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.