गया: जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के शिलौंजा गांव के समीप कब्रिस्तान में छुपाकर कर रखे गए महुआ को पुलिस ने बरामद कर लिया. मामला उस समय उजगार हुआ जब कब्रिस्तान में मिट्टी देने के लिए ग्रामीण गये तो वहां से दुर्गंध आने लगा. इसके बाद पता चला कि कब्रिस्तान में महुआ छुपा कर फूलाने के लिये रखा गया है.
कब्रिस्तान में है गंदगी का अंबार
इसकी सूचना ग्रमीणों ने बोधगया थाना को दिया. सूचना के बाद पुलिस पहुंच कर महुआ का विनिष्टिकरण किया. वहीं ग्रमीणों का कहना है कि कब्रिस्तान में नाली का पानी बहाना और आस पास काफी गंदगी का अंबार लगाकर रखा करता है. इसकी सूचना कई बार थाने को दी गई. इसके बाद भी महुआ कारोबारी नहीं मानते है. अब कब्रिस्तान को महुआ छुपाने की जगह बना दिया गया है.
दोषी पर होगी कड़ी कार्रवाई
एएसआई जय शंकर प्रसाद ने बताया कि शिलौंजा गांव के ग्रमीणों ने सूचना दिया कि कब्रिस्तान में महुआ छुपा कर रखा हुआ है. जांच उपरान्त सही पाया गया और महुआ का विनिष्टिकरण कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.