गया: चुनावी शोर खत्म होने के बाद अब बिहार में परीक्षाओं का दौर शुरू हो रहा है. मगध विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा एक दिसंबर से शुरू होगी, जो 10 दिसंबर तक चलेगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एक से 10 दिसंबर तक सभी संकायों की परीक्षा होगी. वहीं, 11 दिसंबर को प्रैक्टिकल एग्जाम लिया जाएगा.
दो पाली में होगी परीक्षा
मगध विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने इसको लेकर परीक्षार्थियों को 'ए, बी, सी, डी' यानी 4 समूहों में बांटा है. परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 से शाम के 4:00 बजे तक चलेगी.
62 केंद्रों पर 120000 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम
वहीं, स्नातक तृतीय वर्ष में मगध क्षेत्र के गया, नवादा, अरवल ,जहानाबाद और औरंगाबाद जिलों के एक लाख 20 हाजर छात्र शामिल होंगे, इसको लेकर 62 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. अक्सर देखा जाता है कि मगध विश्वविद्यालय में कदाचार मुक्त परीक्षा बड़ी चुनौती होती है. हालांकि इस बार यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसको लेकर दावा किया है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर सभी तरह की गाइडलाइन को पालन करने का आदेश परीक्षा केंद्रों को दे दिया है.