गया: जिले में शनिवार को दी मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने वार्षिक आमसभा का आयोजन किया. आमसभा में तीन जिले के पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल के अध्यक्ष और बैंक कर्मचारी भी शामिल हुए. वार्षिक आमसभा का उद्घाटन वजीरगंज विधायक अवधेश सिंह और बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ने किया.
'बैंक प्रगति के लिए किया जाता है वार्षिक आमसभा'
सभा में किसानों के हित के लिए व्यापार मंडल अध्यक्ष की मांग पर धन अधिप्राप्ति 20 प्रतिशत कैश क्रेडिट की जगह उसे बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है. विस्कोमान निर्देशक विनय कुमार ने वार्षिक आमसभा के बारे जानकारी देते हुए कहा कि बैंक प्रगति और बैंक में आय-व्यय के लेखा-जोखा की जानकारी दी जाती हैं.
राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन का किया जाएगा आयोजन
साथ ही उन्होंने कहा कि बैंक वर्तमान समय में फायदे में चल रहा है. यह बैंक किसानों के लिए कार्य करती है. प्रमंडलीय सम्मेलन के बाद दी मगध सेंट्रल लिमिटेड 23 फरवरी को पटना के बापू नगर में राष्ट्रीय सहकारीता का सम्मेलन होगा है. जिसमे देश भर के पैक्स अध्यक्ष और व्यापार मंडल अध्यक्ष जुटेंगे.