गयाः शहर के एक सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को खुशनुमा माहौल देने और जागरूक करने के लिए महिला वार्ड, लेबर रूम और ऑपरेशन थियेटर की दीवारों पर मधुबनी पेंटिंग बनवाई गई है. ये पेटिंग मरीजों को खूब भा रही है.
परंपरा से इतर एक पहल
सरकारी अस्पताल का नाम आते ही अमूमन जहन में अव्यवस्था और गंदगी की तस्वीर आ जाती है. लेकिन गया का वर्षों पुराना जयप्रकाश नारायण अस्पताल में महिला मरीजों के लिए अच्छी पहल की गई है. जो कि मरीजों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
पेंटिंग के माध्यम से संदेश
चाकंद से आई मरीज मुरसदा बानो ने कहा कि ये अच्छी पहल हैं. इसे देखकर मन को सुकून मिलता है. दीवारों पर पेंटिंग के साथ-साथ प्रसव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया है. साथ ही बच्चे की देखभाल कैसे करना है, इसके बारे में चित्र बनाकर बताया गया है.
पटना से बुलाए गए थे कलाकार
जयप्रकाश नारायण अस्पताल के प्रबंधक संजय अंबष्ठ ने बताया कि यहां काफी संख्या में डिलीवरी के लिए महिलाएं आती हैं. इस मौके पर उन्हें अच्छा महसूस हो इसलिए अस्पताल प्रबंधन ने यह पहल की है. साथ ही गर्ववती महिलाओं और नई-नई मां बनी महिलाओं के लिए भी पेंटिंग के माध्यम से जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए है. इसके लिए खास कलाकार पटना से बुलाए गए थे.