गया (इमामगंज): नवरात्र के अंतिम दिन मां के दर्शन के लिए पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. कोरोना को लेकर इस बार पूजा पंडालों के आसपास सजावट कुछ फीकी दिखी. पूजा कमेटियों के जिम्मेदार लोग पंडाल के पास व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे.
मेले में आने वाली भीड़ को ध्यान में रख सड़क किनारे रंग- बिरंगे मिठाई और फास्ट फूड एवं जलेबी के साथ, खिलौने- गुब्बारे की दुकानें सजी हुई थी.लोगों ने देवी के दर्शन कर अपने परिवार के मंगल और सुख शांति की कामना की.
ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग हर बाजार में छोटे-बड़े पंडाल बनाकर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई थी. मां दुर्गा की एक झलक पाने के साथ श्रद्धालु मां का जयकारा लगा रहे थे.
विजयदशमी के मौके पर रावण के पुतले का दहन किया गया. विजयदशमी के दिन ग्रामीण रामलीला के पात्रों के साथ रथ पर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण व हनुमान सहित वानर सेना के रुप में यहां जुलूस लेकर पहुंते थे.