गया : बिहार के गया (Gaya) जिले में लव, सेक्स और धोखा देने का (Cheating In Love) मामला सामने आया है. दरअसल, बाराचट्टी के रहनेवाले युवक ने लड़की से शादी करने का झांसा देकर 10 सालों तक यौन शोषण किया. जब प्रेमी शादी करने से मुकर गया तो पीड़ित युवती ने गया एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है. वहीं एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें : पत्नी बनने के लिए धर्म परिवर्तन भी किया, फिर भी 'दगाबाज' निकला पति- कर ली दूसरी शादी
ये पूरा मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है. पीड़ित युवती ने बताया कि युवक और मेरे बीच 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बार- बार कहता था कि शादी करेंगे. दो साल पहले युवक ने एक दिन मेरे मांग में सिंदूर भी भर दिया. अब शादी से इनकार कर रहा है. वह मेरा फोन भी नहीं उठा रहा है. फोन नहीं उठाने पर मैं उसके घर पर भी गई तो पता चला कि उसने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली है.
मैं युवक के घर पहुंची तो घर पर देखकर हैरान हो गया . उसने मेरे साथ मारपीट की. मैंने दुःखी होकर जहर भी खा लिया है. जिसके बाद मेरे परिवार ने गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करवाया. मैं किसी प्रकार मरने से बच गई. :- पीड़ित युवती
इसे भी पढ़ें : प्यार करने की मिली सजा, प्रेमिका के घर के सामने प्रेमी का कत्ल, वीडियो वायरल
बता दें कि आरोपी युवक जिले बाराचट्टी थाना क्षेत्र इलाके का रहने वाला है. पीड़ित युवती ने यौन शोषण की सूचना सिविल लाइन थाना, महिला थाना तथा बाराचट्टी थाना को इसकी शिकायत की है. लेकिन कोई थाना में एफआईआर दर्ज नहीं करवाया. अब पीड़ित युवती लाचार और बेवस होकर एसएसपी के पास आवेदन दी है. एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.