गया: बिहार के गया में लूटपाट करने वाले गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक नाबालिग भी शामिल है. गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में देर रात्रि को राह चलते लोगों के साथ कट्टा सटाकर लूटपाट की घटना हुई थी. पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर लौटने के दौरान ये वारदात हुई थी.
ये भी पढ़ें- Jamui Crime: आर्केस्ट्रा में दबंगों ने की हर्ष फायरिंग, युवक को सीने में लगी गोली
क्या है मामला: जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना अंतर्गत लखे गांव के रहने वाले उदय शंकर प्रसाद अपने साथियों के साथ संस्कृतिक कार्यक्रम देखकर लौट रहे थे. इसी क्रम में बुनियादगंज थाना अंतर्गत बेलदारी गांव के समीप कुछ अपराधियों ने हथियार के बल पर इन्हें रोका और लूटपाट करनी शुरू कर दी. उनके पास जो भी सामान, मोबाइल मिला, उसे लूटने लगे.
विरोध किया तो की फायरिंग: इस घटना का उदय शंकर प्रसाद ने प्रतिरोध किया तो अपराधियों ने भय पैदा करने के लिए फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसके बाद लूटपाट की घटना के बीच अपराधी भागने लगे. इस क्रम में उदय शंकर प्रसाद ने एक को पकड़ लिया और फिर उसे बुनियादगंंज थाने लेकर आए. हालांकि थाना में लाया गया लुटेरा सदस्य नाबालिग निकला.
निशानदेही पर तीन अपराधी गिरफ्तार: बुनियादगंज थाने में लाकर पुलिस ने इससे पूछताछ की तो अपराधियों के नाम सामने आए, जिसके आधार पर अटाली उर्फ बिंदास, जितेंद्र कुमार, धनेश कुमार नाम के अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास दो खोखा भी बरामद हुआ है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
''देर रात्रि को होली का सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर लौट रहे लोगों से हथियार के बल पर लूटपाट की घटना हुई थी. इस घटना के दौरान एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया, जिसकी निशानदेही के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.''- गया एसएसपी आशीष भारती