ETV Bharat / state

LJPR ने चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

गया में लोजपा(रा) के स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित (Foundation day program of LJPR in Gaya) किया गया था. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश लड़खड़ा गए हैं, वह सीधे कब्र में जाएंगे.

गया में लोजपा(रा) के स्थापना दिवस का कार्यक्रम
गया में लोजपा(रा) के स्थापना दिवस का कार्यक्रम
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 10:40 PM IST

गया: बिहार के गया में एलजेपीआर का 23 वां स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई. जिसमें सैकड़ों नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए. इसके बाद गया शहर स्थित सिंघरा स्थान स्थित कार्यालय के परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें लोजपा रा. के राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह (LJPR Leader Arvind Singh Targets CM Nitish), प्रदेश सचिव सह गया प्रभारी सरुण पासवान शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने की.

यह भी पढ़ें: 'भाजपा को विचारधारा से हराया जा सकता है, महागठबंधन बनाकर लड़ने पर उसकी जीत होती है'


चिराग को सीएम बनाने का लिया संकल्प: स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न नेताओं ने संबोधित किया. इस दौरान सभी ने 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चिराग पासवान बच्चा थे, वे लड़खड़ाए और खड़ा हुए और अब दौड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार तो रोज साथ में काम करने के लिए बुला रहे हैं'- प्रशांत किशोर

"सीएम लड़खड़ा गए, सीधे कब्र में जाएंगे": उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी लड़खड़ा गए हैं. लेकिन अब वे सीधे कब्र की ओर जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस को लेकर काफी उत्साह है. हमारे नेता रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं रहते हुए भी मौजूद हैं. उनका संकल्प था, कि निचले पायदान को मुख्यधारा में लाएंगे और आज भी पार्टी उस मुहिम में लगा हुआ है. इससे पूर्व स्थापना दिवस राष्ट्रीय स्तर पर या प्रदेश स्तर पर ही मनाया जाता था. किंतु इस बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर बिहार के सभी जिलों में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है.


गया: बिहार के गया में एलजेपीआर का 23 वां स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई. जिसमें सैकड़ों नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए. इसके बाद गया शहर स्थित सिंघरा स्थान स्थित कार्यालय के परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें लोजपा रा. के राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह (LJPR Leader Arvind Singh Targets CM Nitish), प्रदेश सचिव सह गया प्रभारी सरुण पासवान शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने की.

यह भी पढ़ें: 'भाजपा को विचारधारा से हराया जा सकता है, महागठबंधन बनाकर लड़ने पर उसकी जीत होती है'


चिराग को सीएम बनाने का लिया संकल्प: स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न नेताओं ने संबोधित किया. इस दौरान सभी ने 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चिराग पासवान बच्चा थे, वे लड़खड़ाए और खड़ा हुए और अब दौड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार तो रोज साथ में काम करने के लिए बुला रहे हैं'- प्रशांत किशोर

"सीएम लड़खड़ा गए, सीधे कब्र में जाएंगे": उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी लड़खड़ा गए हैं. लेकिन अब वे सीधे कब्र की ओर जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस को लेकर काफी उत्साह है. हमारे नेता रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं रहते हुए भी मौजूद हैं. उनका संकल्प था, कि निचले पायदान को मुख्यधारा में लाएंगे और आज भी पार्टी उस मुहिम में लगा हुआ है. इससे पूर्व स्थापना दिवस राष्ट्रीय स्तर पर या प्रदेश स्तर पर ही मनाया जाता था. किंतु इस बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर बिहार के सभी जिलों में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.