ETV Bharat / state

बोले प्रिंस राज: नीतीश सरकार डिग्री पर नहीं, डेथ सर्टिफिकेट पर देगी नौकरी - प्रिंस राज की चुनावी सभा

गया में सांसद प्रिंस राज ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार डिग्री पर नहीं डेथ सर्टिफिकेट पर नौकरी देगी. उन्होंने अपने प्रत्याशी को मत देकर जीत दिलाने की अपील की.

gaya
नीतीश सरकार
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 5:29 PM IST

गया: टिकारी स्थित चिल्ड्रेन पार्क में लोजपा प्रत्याशी कमलेश शर्मा के समर्थन में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने चुनावी जन सभा की. नेताओं ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा और अपने 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' के विजन डॉक्यूमेंट के तहत किये गये सभी वादे पूरे करने की बात कही.

वियर बांध का निर्माण
चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित जन सभा में पार्टी नेताओं ने अपने प्रत्याशी को मत देकर जीत दिलाने की अपील की. साथ ही 15 साल से सत्ता में रहे जदयू सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वाहन किया. नेताओं ने टिकारी की बहुप्रतीक्षित लाव दसइन पईन की शुरुआत ना होने पर भी जमकर हमला बोला और जीत के बाद पहला काम वियर बांध निर्माण की बात कही.

दलितों की हत्या पर नौकरी
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी वर्ष 2005 में 15 साल की सत्ता को उखाड़ फेंकी थी. वही जोश के साथ वर्ष 2020 में भी पार्टी 15 साल की सत्ता को उखाड़ फेंकेगी. दलितों की हत्या पर नौकरी देने की बात पर उन्होंने कहा कि यहां की सरकार डिग्री पर नहीं डेथ सर्टिफिकेट पर नौकरी देगी.

gaya
लोजपा सांसद प्रिंस राज की सभा

योजनाओं को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध
प्रिंस राज ने कहा कि पूरा विश्व बिहार के जगह-जगह को पूजता है और हम सब बिहारी होने पर शर्मिंदा होते हैं. पार्टी अपने 'बिहारी फर्स्ट और बिहार फर्स्ट' के विजन डॉक्यूमेंट के सहारे बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, जनहित के योजनाओं को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.

मेनिफेस्टो में शामिल करने का आग्रह
मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए प्रिंस राज ने कहा कि हम सब ने अपना विजन नीतीश कुमार को दिखाया और गठबंधन के मेनिफेस्टो में शामिल करने का आग्रह किया. लेकिन नकार दिया गया. नीतीश सरकार की सात निश्चय योजनाओं पर भी कटाक्ष किया और कहा कि लोजपा को दी जाने वाली एक-एक वोट आपको बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य, सृदृढ़ शासन के लिए होगा. हम सब बिहार की अस्मिता वापस दिलाने के लिए आखिरी दम तक कार्य करते रहेंगे.

मुस्लिमों को बांटने की राजनीति
लोजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार रोटी देने के बजाय रोटी छिनने का कार्य कर रही है. नीतीश सरकार दलित को महादलित, पिछड़ा को अतिपिछड़ा, मुस्लिमों को बांटने की राजनीति कर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जमुई में चिराग जलाया है. अब सूबे में चिराग जलाना है.

जहरीली शराब से मर रहे लोग
सूरजभान सिंह ने लोगों से पार्टी प्रत्याशी कमलेश शर्मा के पक्ष में वोट देकर चिराग के हाथ को मजबूत करने का आह्वाहन किया. शराबबंदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने जनता से पूछा कि शराब मिलती है कि नहीं. तो जनता के हां कहने पर कहा कि बस राजस्व का नुकसान हुआ और जहरीली शराब से लोग मर रहे है. शराब से बीमार होने पर इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है. अब बिहार बदलाव चाह रही है.

मौका देने की मांग
इस बार चुनाव में नीतीश की जमानत जब्त है. दूसरी ओर प्रत्याशी कमलेश शर्मा ने भी एक बार मौका देने की मांग की. टिकारी को सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाने की बात कही. मंच पर लोजपा के वरिष्ठ नेता हीरा मिश्रा, युवा लोजपा के प्रधान महासचिव राकेश कुमार, जिला अध्यक्ष पिंकराज चक्रवर्ती, आईटी सेल के प्रदेश सचिव अजय पासवान, उमेश प्रसाद, रीना यादव, चुन्नू शर्मा, पंकज पासवान, सुनैना देवी सहित अन्य लोग मंचासीन रहे.

रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि
प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज व सूरजभान सिंह सहित अन्य नेताओं द्वारा पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी गई. पार्टी नेताओं ने तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. प्रिंस राज ने अपने बड़े पापा यानी रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा कि उनकी देन से देश में मोबाइल टेक्नोलॉजी, सूबे में इस्पात कारखाना और रेल कारखाना आया.

प्रत्याशी को पहनाया जीत का हार
चुनावी जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज व नेता सूरजभान सिंह ने पार्टी प्रत्याशी कमलेश शर्मा को जनता के आह्वाहन पर जीत का हार पहनाया व शुभकामना दी। कमलेश शर्मा ने नेताओं का आभार जताया व नेताओं को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ व भगवान विष्णु के चरण चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

गया: टिकारी स्थित चिल्ड्रेन पार्क में लोजपा प्रत्याशी कमलेश शर्मा के समर्थन में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने चुनावी जन सभा की. नेताओं ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा और अपने 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' के विजन डॉक्यूमेंट के तहत किये गये सभी वादे पूरे करने की बात कही.

वियर बांध का निर्माण
चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित जन सभा में पार्टी नेताओं ने अपने प्रत्याशी को मत देकर जीत दिलाने की अपील की. साथ ही 15 साल से सत्ता में रहे जदयू सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वाहन किया. नेताओं ने टिकारी की बहुप्रतीक्षित लाव दसइन पईन की शुरुआत ना होने पर भी जमकर हमला बोला और जीत के बाद पहला काम वियर बांध निर्माण की बात कही.

दलितों की हत्या पर नौकरी
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी वर्ष 2005 में 15 साल की सत्ता को उखाड़ फेंकी थी. वही जोश के साथ वर्ष 2020 में भी पार्टी 15 साल की सत्ता को उखाड़ फेंकेगी. दलितों की हत्या पर नौकरी देने की बात पर उन्होंने कहा कि यहां की सरकार डिग्री पर नहीं डेथ सर्टिफिकेट पर नौकरी देगी.

gaya
लोजपा सांसद प्रिंस राज की सभा

योजनाओं को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध
प्रिंस राज ने कहा कि पूरा विश्व बिहार के जगह-जगह को पूजता है और हम सब बिहारी होने पर शर्मिंदा होते हैं. पार्टी अपने 'बिहारी फर्स्ट और बिहार फर्स्ट' के विजन डॉक्यूमेंट के सहारे बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, जनहित के योजनाओं को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.

मेनिफेस्टो में शामिल करने का आग्रह
मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए प्रिंस राज ने कहा कि हम सब ने अपना विजन नीतीश कुमार को दिखाया और गठबंधन के मेनिफेस्टो में शामिल करने का आग्रह किया. लेकिन नकार दिया गया. नीतीश सरकार की सात निश्चय योजनाओं पर भी कटाक्ष किया और कहा कि लोजपा को दी जाने वाली एक-एक वोट आपको बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य, सृदृढ़ शासन के लिए होगा. हम सब बिहार की अस्मिता वापस दिलाने के लिए आखिरी दम तक कार्य करते रहेंगे.

मुस्लिमों को बांटने की राजनीति
लोजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार रोटी देने के बजाय रोटी छिनने का कार्य कर रही है. नीतीश सरकार दलित को महादलित, पिछड़ा को अतिपिछड़ा, मुस्लिमों को बांटने की राजनीति कर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जमुई में चिराग जलाया है. अब सूबे में चिराग जलाना है.

जहरीली शराब से मर रहे लोग
सूरजभान सिंह ने लोगों से पार्टी प्रत्याशी कमलेश शर्मा के पक्ष में वोट देकर चिराग के हाथ को मजबूत करने का आह्वाहन किया. शराबबंदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने जनता से पूछा कि शराब मिलती है कि नहीं. तो जनता के हां कहने पर कहा कि बस राजस्व का नुकसान हुआ और जहरीली शराब से लोग मर रहे है. शराब से बीमार होने पर इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है. अब बिहार बदलाव चाह रही है.

मौका देने की मांग
इस बार चुनाव में नीतीश की जमानत जब्त है. दूसरी ओर प्रत्याशी कमलेश शर्मा ने भी एक बार मौका देने की मांग की. टिकारी को सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाने की बात कही. मंच पर लोजपा के वरिष्ठ नेता हीरा मिश्रा, युवा लोजपा के प्रधान महासचिव राकेश कुमार, जिला अध्यक्ष पिंकराज चक्रवर्ती, आईटी सेल के प्रदेश सचिव अजय पासवान, उमेश प्रसाद, रीना यादव, चुन्नू शर्मा, पंकज पासवान, सुनैना देवी सहित अन्य लोग मंचासीन रहे.

रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि
प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज व सूरजभान सिंह सहित अन्य नेताओं द्वारा पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी गई. पार्टी नेताओं ने तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. प्रिंस राज ने अपने बड़े पापा यानी रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा कि उनकी देन से देश में मोबाइल टेक्नोलॉजी, सूबे में इस्पात कारखाना और रेल कारखाना आया.

प्रत्याशी को पहनाया जीत का हार
चुनावी जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज व नेता सूरजभान सिंह ने पार्टी प्रत्याशी कमलेश शर्मा को जनता के आह्वाहन पर जीत का हार पहनाया व शुभकामना दी। कमलेश शर्मा ने नेताओं का आभार जताया व नेताओं को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ व भगवान विष्णु के चरण चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.