ETV Bharat / state

शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बदबू से परेशान हैं पुलिसकर्मी - Nitish Kumar

प्रशिक्षु डीएसपी सह मेडिकल थाना के एसएचओ रंजीत कुमार रजक ने बताया कि15 दिन पहले शराब का विनष्टीकरण किया गया था. उन्होंने कहा कि जब्त शराब को आगे जांच के लिए भेजा जाता है. जांच होने के बाद आदेश के बाद विनष्टीकरण किया जाता है.

गया
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 12:35 PM IST

गया: बिहार में आए दिन पुलिस तस्करों से शराब जब्त करती है और इसे पुलिस थानों में रखा जाता है. इससे पूरे परिसर में शराब की बदबू फैल जाती है. गया के मेडिकल थाना परिसर में शराब की बदबू से पुलिसकर्मी परेशान हैं.

प्रशिक्षु डीएसपी सह मेडिकल थाना के एसएचओ रंजीत कुमार रजक ने बताया कि15 दिन पहले शराब का विनष्टीकरण किया गया था. उन्होंने कहा कि जब्त शराब को आगे जांच के लिए भेजा जाता है. जांच होने के बाद आदेश के बाद विनष्टीकरण किया जाता है.

एसएचओ रंजीत कुमार रजक का बयान

'थाना परिसर में शराब की दुर्गंध फैली हुई'
उन्होंने कहा कि पूरे थाना परिसर में शराब की दुर्गंध फैली हुई है. हमलोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी बीच काम भी करना पड़ता है. शराब जब्त होते ही ऊपर के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी जाती है. इसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी होने पर विनष्टीकरण किया जाता है.

एक दिन में 20 शराब तस्करों को पकड़ा गया
गया पुलिस ने विशेष अभियान के तहत एक दिन में 20 शराब बनाने वाले लोगों को पकड़ा था. इस दौरान सैकड़ों लीटर महुआ से बनी शराब बरामद की गई थी. मालखाना भर जाने से महुआ और शराब थाना में रखा गया था.

गया: बिहार में आए दिन पुलिस तस्करों से शराब जब्त करती है और इसे पुलिस थानों में रखा जाता है. इससे पूरे परिसर में शराब की बदबू फैल जाती है. गया के मेडिकल थाना परिसर में शराब की बदबू से पुलिसकर्मी परेशान हैं.

प्रशिक्षु डीएसपी सह मेडिकल थाना के एसएचओ रंजीत कुमार रजक ने बताया कि15 दिन पहले शराब का विनष्टीकरण किया गया था. उन्होंने कहा कि जब्त शराब को आगे जांच के लिए भेजा जाता है. जांच होने के बाद आदेश के बाद विनष्टीकरण किया जाता है.

एसएचओ रंजीत कुमार रजक का बयान

'थाना परिसर में शराब की दुर्गंध फैली हुई'
उन्होंने कहा कि पूरे थाना परिसर में शराब की दुर्गंध फैली हुई है. हमलोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी बीच काम भी करना पड़ता है. शराब जब्त होते ही ऊपर के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी जाती है. इसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी होने पर विनष्टीकरण किया जाता है.

एक दिन में 20 शराब तस्करों को पकड़ा गया
गया पुलिस ने विशेष अभियान के तहत एक दिन में 20 शराब बनाने वाले लोगों को पकड़ा था. इस दौरान सैकड़ों लीटर महुआ से बनी शराब बरामद की गई थी. मालखाना भर जाने से महुआ और शराब थाना में रखा गया था.

Intro:बिहार में पूर्ण शराबबंदी हैं । शराब बन्द होने के बाद भी शराब बनाने और बेचने का सिलसिला जारी है। पुलिस समय दर समय छापेमारी कर शराब तस्कर को पकड़ती हैं और शराब को जब्त कर लेती है । गया मेडिकल थाना में जब्त शराब पूरे थाना परिसर में फैला हुआ है थानाध्यक्ष के कार्यालय से लेकर हाजत तक शराब और सड़ता हुआ महुआ रखा हुआ है। सड़ता शराब और महुआ का बदबू पूरा थाना में फैला हुआ है।


Body:शराबबंदी होने से बिहार में सकारात्मक परिणाम आया हैं। घेरलू हिंसा और सड़क दुर्घटना में कमी आया है। पर इस शराबबंदी को हर रोज छोटे से लेकर बड़े शराब बनाने वाले और तस्कर वाले चुनौती दे रहे हैं। बिहार पुलिस इन तस्करों को पकड़ने के लिए छापेमारी करती हैं। शराब बनाने वाले व तस्कर को पकड़कर जेल भेज देती पर जो शराब जब्त होता हैं वो थाना में रखा जाता है। शराब के गंध से पूरा थाना महकता रहता हैं।

गया ही नही पूरे बिहार के थाना में थानाध्यक्ष के कार्यालय में एक से एक ब्रांडेड कम्पनियों के शराब रखा रहता हैं। महुआ से बना शराब को थाना परिसर में रखा जाता हैं। गया मेडिकल थाना परिसर में शराब बनाने वाला समान, शराब ही नजर आता है। मेडिकल थाना खुद जर्जर हालत में है जैसे तैसे जवान रहते हैं। उसमें भी हर तरफ शराब ने कब्ज़ा कर लिया है। पूरा थाना परिसर शराब और महुआ के दुर्गंध से महकता रहता है।

पुलिस विशेष अभियान के तहत एक दिन में 20 शराब बनाने वाले लोगो को पकड़ा था। सैकड़ो लीटर महुआ से बना शराब भी बरामद हुआ था। मालखाना भर जाने से महुआ और शराब थाना में रखा गया । थानाध्यक्ष कार्यालय से लेकर हाजत तक शराब ही शराब नजर आता है।


प्रशिक्षु डीएसपी सह मेडिकल थाना के एसएचओ रंजीत कुमार रजक ने बताया 15 दिन पहले विनष्टीकरण किया गया था। जब्त शराब को आगे जांच के लिए भेजा जाता है। जांच होने के बाद आदेश के बाद विनष्टीकरण किया जाता है। पूरे थाना में शराब के दुर्गंध ही दुर्गंध हमलोग को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। पर इसी में काम करना पड़ता हैं। शराब जब्त होते ही ऊपर में सूचना दे दिया जाता है कानूनी प्रक्रिया पूरी होने पर विनष्टीकरण किया जाता है।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.