गया: गया में कोरोना बेकाबू हो गया है. पिछले साल की तुलना में सौ फीसदी तेजी कोरोना जिले में फैल रहा है. गया सिविल कोर्ट ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोर्ट की कार्रवाई वर्चुअल कर दी. कोर्ट की सुनवाई वर्चुअल होने के खिलाफ वकीलों ने कचहरी रोड पर हंगामा किया. हंगामा को देखते हुए भारी संख्या पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी.
विरोध में निकाला जुलूस
दरअसल कल सिविल कोर्ट ने आदेश निकाला था कि कोर्ट परिसर में परिजन या बाहरी आदमी का प्रवेश निषेध रहेगा. लेकिन आज सिविल कोर्ट ने अपनी कार्रवाई वर्चुअल कर दी. जिसका विरोध वकीलों ने किया. वकीलों ने कोर्ट का बहिष्कार कर दिया. कोर्ट परिसर में विरोध में जुलूस निकाला और कोर्ट के बाहर सड़क को जाम कर दिया. सूचना पर सिविल लाइंस थानाध्यक्ष जफर इमाम दलबल के साथ पहुंचे. समझा-बुझाकर जाम को खत्म कराया.
नहीं करेंगे वर्चुअल कोर्ट
गया बार एसाेसिएशन के सदस्य राजन कुमार ने बताया कि हम लोगों ने निर्णय लिया है कि कोई भी वचुअल कोर्ट नहीं करेंगे. सभी के पास वर्चुअल करने की सुविधा नहीं है. इसलिए वर्चुअल कोर्ट कराने पर कोर्ट को फिर विचार करना चाहिए.