ETV Bharat / state

Gaya News : गया में लावारिस ट्रक से नशीले पदार्थ की बड़ी खेप बरामद, 112 बोरा डोडा मिला - ईटीवी भारत बिहार

गया से लगातार नशीले पदार्थ डोडा की बरामदगी हो रही है. इसी कड़ी में गया से एक लावारिस ट्रक से डोडा को जब्त किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Gaya News Etv Bharat
Gaya News Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 8:39 PM IST

गया : बिहार के गया में नशीले पदार्थ की बड़ी खेप बरामद हुई है. एक लावारिस ट्रक से यह खेप बरामद की गई. 112 बोरे में रहे नशीला पदार्थ डोडा की बरामदगी की गई (Doda Recovered From Gaya) है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लावारिस ट्रक गया जिले के मैगरा थाना क्षेत्र में खड़ा है. इस ट्रक को लेकर कई तरह की चर्चाएं लोगों के बीच हो रही थी.

ये भी पढ़ें - Gaya News : गया में नकली नोट के तस्कर सक्रिय, 500 के 73 नकली नोटों के साथ एक गिरफ्तार

112 बोरे डोडा लोड ट्रक की बरामदगी : इस मामले को लेकर पुलिस और स्थानीय सीओ के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर जांच की गई. जांच के दौरान डोडा की खेप पाई गई. यह नशीला पदार्थ इमामगंज-बाराचट्टी के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तस्करी की जा रही है. 112 बोरे डोडा लोड ट्रक की बरामदगी कसियाडीह से की गई है.

अफीम की फसल से तैयार होता है डोडा : एक ट्रक नशीला पदार्थ डोडा की बरामदगी के बाद पुलिस सकते में है. पुलिस ने अब डोडा की तस्करी में जुटे गिरोह की खोज शुरू कर दी है. बताया जाता है, कि अफीम की फसल पकने की प्रक्रिया के बाद डोडा तैयार किया जाता है. इस बार भी अफीम की फसल काफी बड़े पैमाने पर की गई है. यही वजह है, कि डोडा की खेप लगातार बरामद किए जा रहे. हालांकि यह पहली बार है, जब एक ट्रक में लोड डोडा की खेप की बरामदगी गई है.

''गुप्त सूचना मिली थी, कि मैगरा थाना अंतर्गत एक लावारिस ट्रक खड़ा है. यह ट्रक राजस्थान नंबर का बताया गया थी. जांच की गई तो उसमें 112 बोरे डोडा की बरामदगी की गई है, जो कि 2299 किलोग्राम है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तस्करों को चिन्हित करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है.''- मनोज राम, एसडीपीओ, इमामगंज

गया : बिहार के गया में नशीले पदार्थ की बड़ी खेप बरामद हुई है. एक लावारिस ट्रक से यह खेप बरामद की गई. 112 बोरे में रहे नशीला पदार्थ डोडा की बरामदगी की गई (Doda Recovered From Gaya) है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लावारिस ट्रक गया जिले के मैगरा थाना क्षेत्र में खड़ा है. इस ट्रक को लेकर कई तरह की चर्चाएं लोगों के बीच हो रही थी.

ये भी पढ़ें - Gaya News : गया में नकली नोट के तस्कर सक्रिय, 500 के 73 नकली नोटों के साथ एक गिरफ्तार

112 बोरे डोडा लोड ट्रक की बरामदगी : इस मामले को लेकर पुलिस और स्थानीय सीओ के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर जांच की गई. जांच के दौरान डोडा की खेप पाई गई. यह नशीला पदार्थ इमामगंज-बाराचट्टी के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तस्करी की जा रही है. 112 बोरे डोडा लोड ट्रक की बरामदगी कसियाडीह से की गई है.

अफीम की फसल से तैयार होता है डोडा : एक ट्रक नशीला पदार्थ डोडा की बरामदगी के बाद पुलिस सकते में है. पुलिस ने अब डोडा की तस्करी में जुटे गिरोह की खोज शुरू कर दी है. बताया जाता है, कि अफीम की फसल पकने की प्रक्रिया के बाद डोडा तैयार किया जाता है. इस बार भी अफीम की फसल काफी बड़े पैमाने पर की गई है. यही वजह है, कि डोडा की खेप लगातार बरामद किए जा रहे. हालांकि यह पहली बार है, जब एक ट्रक में लोड डोडा की खेप की बरामदगी गई है.

''गुप्त सूचना मिली थी, कि मैगरा थाना अंतर्गत एक लावारिस ट्रक खड़ा है. यह ट्रक राजस्थान नंबर का बताया गया थी. जांच की गई तो उसमें 112 बोरे डोडा की बरामदगी की गई है, जो कि 2299 किलोग्राम है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तस्करों को चिन्हित करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है.''- मनोज राम, एसडीपीओ, इमामगंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.