गया: शहर के एपी कॉलोनी स्थित लेडीज फिटनेस जिम में रविवार महिलाओं ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया. जहां महिलाओं ने एक-दूसरे को केक खिलाकर इस दिन को सेलिब्रेट किया. मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें बोधगया सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाओं ने भाग लिया.
दी एक-दूसरे को बधाई
कार्यक्रम में शामिल सादिया ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर वे लोग एक-दूसरे को महिला दिवस की बधाइयां दे रही हैं. सभी महिलाएं अपने जीवन में आगे बढ़ें, इसके लिए उनको उत्साहित भी किया जा रहा है. वहीं, जिम के निदेशक मिथिलेश पासवान ने कहा कि शहर का यह पहला जिम है, जो पूरी तरह से महिलाओं को समर्पित है. आज का कार्यक्रम भी पूरी तरह से महिलाओं की ओर से किया जा रहा है.
महिलाओं को किया गया सम्मानित
जिम के निदेशक मिथिलेश पासवान ने कहा कि पिछले महीने में वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. जिसमें जिले की कई महिलाओं ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर गया का नाम रोशन किया हैं. ऐसे में प्रतियोगिता की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली महिलाओं को आज मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है.