ETV Bharat / state

'टुकड़े-टुकड़े गैंग' को लेकर कन्हैया का गृहमंत्री पर हमला, कहा- झुट्ठा हैं अमित शाह - kanhaiya on caa

कन्हैया कुमार ने अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा कि जब तक हमारी रगों में खून है तब तक लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर अमित शाह एक इंच पीछे नहीं हठे तो उन्हें उनके दोस्त नीरव मोदी के पास पहुंचा देंगे.

कन्हैया
कन्हैया
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 11:21 AM IST

Updated : Jan 22, 2020, 3:00 PM IST

गया: देशभर में सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर विरोध हो रहा है. सीपीआई नेता और पूर्व जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने गया के गांधी मैदान में सीएए को लेकर केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार एनआरसी के जरिए घुसपैठियों को रोकने के बजाय अपने ही देश के लोगों को कागज के आधार पर बेघर करने की फिराक में है.

gaya
प्रदर्शन में शामिल लोग

यही नहीं, गृह मंत्रालय द्वारा एक आरटीआई आवेदन के जवाब में 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं होने की बात पर कन्हैया कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह झुट्ठा बताया. बता दें कि एक कार्यकर्ता ने दावा किया है कि सूचना के अधिकार कानून के तहत पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास टुकडे-टुकडे गैंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है. आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले ने दिसंबर में मंत्रालय को आवेदन दिया था.

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार

अमित शाह को कन्हैया की चुनौती
कन्हैया कुमार ने अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा कि जब तक हमारी रगों में खून है, तब तक लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर अमित शाह एक इंच पीछे नहीं हटे तो उन्हें उनके दोस्त नीरव मोदी के पास पहुंचा देंगे. सीपाआई नेता कन्हैया ने कहा कि इस देश की जनता अब जाग गई है. गृह मंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब आप जितना ताकत लगाना है लगा लो, जनता ने हाथ में तिरंगा थाम लिया है. उन्होंने कहा कि ये तिरंगा हमें किसी ने भीख में नहीं दिया बल्कि हमारे पुरखों ने फांसी चढ़ पर लटक कर इसे हासिल किया है.

gaya
कन्हैया कुमार का स्वागत करते लोग

JNU छात्र का सरकार पर आरोप
जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर तुम अंग्रेज बनने के लिए तैयार हो तो हम अश्फाक उल्ला खान बनने के लिए तैयार हैं. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि तुम्हारे पास धन-दौलत है, पुलिस है तो हमारे पास इमान है और हमारा इमान कोई खरीद नहीं सकता है. दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे धरना में कथित महिलाओं के पैसे लेकर प्रदर्शन करनी की बात पर कन्हैया ने कहा कि जिसकी जैसी भावना होती है, उसे वैसी ही सूरत दिखती है. उन्होंने कहा कि जो रैलियों में 500 रुपये लेकर योगी-योगी करने आए थे, उन्हें कभी समझ नहीं आ सकता कि अपने हक की लड़ाई के लिए लोग कैसे लड़ते हैं.

गया से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

' वोट बैंक की है राजनीति'
कन्हैया कुमार ने कहा कि ये लड़ाई आर पार की लड़ाई है. एक तरफ गोडसे को मामने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ हमलोग हैं जो मौलाना अबुल कलाम आजाद और महात्मा गांधी को मानते हैं. कन्हैया ने कहा कि सरकार वोट बैंक की राजनीति करती है.

गया: देशभर में सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर विरोध हो रहा है. सीपीआई नेता और पूर्व जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने गया के गांधी मैदान में सीएए को लेकर केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार एनआरसी के जरिए घुसपैठियों को रोकने के बजाय अपने ही देश के लोगों को कागज के आधार पर बेघर करने की फिराक में है.

gaya
प्रदर्शन में शामिल लोग

यही नहीं, गृह मंत्रालय द्वारा एक आरटीआई आवेदन के जवाब में 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं होने की बात पर कन्हैया कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह झुट्ठा बताया. बता दें कि एक कार्यकर्ता ने दावा किया है कि सूचना के अधिकार कानून के तहत पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास टुकडे-टुकडे गैंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है. आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले ने दिसंबर में मंत्रालय को आवेदन दिया था.

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार

अमित शाह को कन्हैया की चुनौती
कन्हैया कुमार ने अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा कि जब तक हमारी रगों में खून है, तब तक लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर अमित शाह एक इंच पीछे नहीं हटे तो उन्हें उनके दोस्त नीरव मोदी के पास पहुंचा देंगे. सीपाआई नेता कन्हैया ने कहा कि इस देश की जनता अब जाग गई है. गृह मंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब आप जितना ताकत लगाना है लगा लो, जनता ने हाथ में तिरंगा थाम लिया है. उन्होंने कहा कि ये तिरंगा हमें किसी ने भीख में नहीं दिया बल्कि हमारे पुरखों ने फांसी चढ़ पर लटक कर इसे हासिल किया है.

gaya
कन्हैया कुमार का स्वागत करते लोग

JNU छात्र का सरकार पर आरोप
जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर तुम अंग्रेज बनने के लिए तैयार हो तो हम अश्फाक उल्ला खान बनने के लिए तैयार हैं. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि तुम्हारे पास धन-दौलत है, पुलिस है तो हमारे पास इमान है और हमारा इमान कोई खरीद नहीं सकता है. दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे धरना में कथित महिलाओं के पैसे लेकर प्रदर्शन करनी की बात पर कन्हैया ने कहा कि जिसकी जैसी भावना होती है, उसे वैसी ही सूरत दिखती है. उन्होंने कहा कि जो रैलियों में 500 रुपये लेकर योगी-योगी करने आए थे, उन्हें कभी समझ नहीं आ सकता कि अपने हक की लड़ाई के लिए लोग कैसे लड़ते हैं.

गया से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

' वोट बैंक की है राजनीति'
कन्हैया कुमार ने कहा कि ये लड़ाई आर पार की लड़ाई है. एक तरफ गोडसे को मामने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ हमलोग हैं जो मौलाना अबुल कलाम आजाद और महात्मा गांधी को मानते हैं. कन्हैया ने कहा कि सरकार वोट बैंक की राजनीति करती है.

Intro:गया के ऐतिहासिक ग़ांधी मैदान में एनआरसी सीएए एनपीआर को लेकर जम कर केंद्र सरकार पर निशाना साधाकन्हैया कुमार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कहा कि हमे नही मालूम कि टुकड़े टुकड़े गैंग कौन है। Body:गया के ऐतेहासिक गाँधी मैदान में कन्हैया कुमार ने CAA, NRC और NPR पर गृहमंत्री अमित शाह पर कहा कि हमे नही मालूम है है टुकड़ा टुकड़ा गैंग कौन है अमित।झूठा और लुच्चा कहा।
यूपी सीएम योगी को ढोंगी कहा,बताया कि जिस मठ के महंत थे उसके साथ भी गद्दारी की है। कहते है बदला लेंगे यह किसी संत की भाषा नही है।घर बार छोड़ कर जोगी का कपड़ा पहन लिया।ये संत नही ढोंगी है।अगर हम बदला लेते तो गया से वापस जा पाते क्या योगी।लेकिन बुद्ध की धरती है इसलिए हम बदले की भाषा नही बोलते है।बिहार के लोग जानते है असली नकली,जो भगवा धारण कर लिया तो वह संत नही हो सकता है।
अमित शाह अलग अलग भाषण दे रहे है कि भड़का रहे है कहा कि इस देश की सरकार को 303 सीट मिलने पर लगा कि यैसा दिन दुबारा नही आएगा। आसाम में 19लाख बेघर हो गए।जिसमे 15लाख हिन्दू।कहाबत है जो ढेर होशियार होता है वह 3 जगह मखता है वही मख गए।अब गैर मुस्लिम बाहर हो गए तो लगा कि वोटबैंक गड़बड़ हो जाएगा।
अमित शाह बनिया भी ठीक से नही है जोड़ने में गड़बड़ा गए।
ऑक्सफेम का आंकड़ा कहता है कि देश की दौलत मात्र 63लोगो के पास है जिनका चैनल है।रेलवे बेच कर तेजस को निजी हाथों में, जियो को बढ़ा कर bsnl को निजी करने में लगे है।CIsf में 1लाख लोगों को ठेके पर बहाली करने की कोशिश की जा रही है।पीएम का जुमला काम नही कर रहा है तो टीवी एंकर हिन्दू मुस्लिम कर रहे है।चूहा आटा खाने के चक्कर मे चूहेदानी में फंस गया और अब आरोप लगा रहे है कि हमलोग भड़का रहे है।
अप्रैल में npr में जो तैयार की जाएगी उसके बाद उससे उसका नाम बाहर कर दिया जाएगा।सिर्फ मियां जी को ठिक करने के लिए लाए है हिंदुओ को भृमित कर रहे है।100 में 50 के पास यैसे है जिनके पास दस्ताबेज नही है वह चाहे हिन्दू हो या मुस्लिम।npr के डाटा से ही nrc लागू कर देंगे ऑफिस से।अमित शाह हम तुम्हे वँहा पहुंचा देंगे हम वँहा भेजेंगे जँहा नीरव मोदी गया है।अगर तुम अंग्रेज बनने के लिए तैयार हो तो हम भो अशफाक बनने के लिए तैयार है।तुम्हारे पास यह बिका हुआ पत्रकार है तो हमारे पास ईमान है।
मोटा भाई caa बोल रहा है।nrc, caa और npr को मुरली मनोहर जोशी,लाल कृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी बाजपेयी बताया।
अपने बेटे को bcci का सचिव बना दिया तो कँहा गया परिवारवाद,
मोदी समर्थकों से एक बार पूछते है कि दिल ही को न चुराए है मोदी दिमाग तो है आपके पास।दिमाग से सोचिए।
बिहार सीएम इसे लागू नही करेंगे जब तक नही कहेंगे तो यह जिम्मेवारी हमे लेनी होगी कि आप सरकार नही है।
भाजपा को गोडसे का चेला कहा।
हमारा देश हमारा संविधान,जागो जगाओ देश बचाओ यात्रा चंपारण से शुरू करेंगे।Conclusion:बरहाल आपको बता दें कि कन्हैया कुमार गया के ऐतेहासिक ग़ांधी मैदान में एनआरसी सीएए एनपीआर कोविरोध में सभा को संबोधित कर रहे थे।कन्हैया कुमार ने कहा कि अमित शाह अलग अलग भाषण दे रहे है कि भड़का रहे है कहा कि इस देश की सरकार को 303 सीट मिलने पर लगा कि यैसा दिन दुबारा नही आएगा। आसाम में 19लाख बेघर हो गए।जिसमे 15लाख हिन्दू।कहाबत है जो ढेर होशियार होता है वह 3 जगह मखता है वही मख गए।अब गैर मुस्लिम बाहर हो गए तो लगा कि वोटबैंक गड़बड़ हो जाएगा।
Last Updated : Jan 22, 2020, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.