ETV Bharat / state

शांति के लिए तांत्रिक क्रियाओं से की जाती है कालचक्र पूजा, 18 बार हो चुका है गया में आयोजन

पूजा विधि के क्रम जो सूत्र बोला जाता है, उसे पेटिंग के माध्यम से दर्शाया जाता है. एक पूरा चक्र बनाया जाता है. चक्र में बोले गए अर्थ को पेटिंग से एक अवधि तक दर्शाया जाता है.

gaya
कालचक्र पूजा
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 2:43 PM IST

गयाः तिब्बत से शुरू हुई कालचक्र पूजा की परंपरा देश-विदेश और भारत में कई जगहों पर होने लगी है. बौद्ध धर्म के अनुसार ये पूजा तांत्रिक साधना से की जाती है. कालचक्र पूजा जीवितों के लिए शांति और मृत व्यक्तियों के लिए मोक्ष की प्राप्ती के लिए की जाती है. इस पूजा का अगवाई तिब्बत के धर्म गुरु दलाई लामा करते हैं.

gaya
कालचक्र पूजा के दौरान श्रद्धालु

तिब्बतियों के लिए खास है कालचक्र पूजा
गौरतलब है कि कालचक्र पूजा मूलतः तिब्बत की पूजा है. तिब्बतियों ने भारत में शरण ले लिए तो ये पूजा भारत मूल के बौद्धिष्टों के लिए मान्य हो गई. भारत के अन्य हिस्सों के साथ विदेशो में कालचक्र पूजा की जाती है. विश्व शांति के लिए अद्भुत पूजा का अगुवाई तिब्बती दलाई लामा करते है.

gaya
कालचक्र पूजा

पूजा का अगुवाई दलाई लामा ही करते हैं
बौद्ध धर्म का उदय ज्ञान और शांति के लिए हुआ था. अपने उदय काल से ही बौद्ध धर्म ने ज्ञान और शांति का प्रचार किया है. शांति का संदेश पहुंचाने के लिए ही कालचक्र पूजा की जाती है. कालचक्र पूजा के बारे में बोधगया के बौद्ध भंते बताते हैं कि भूटान और तिब्बत के बौद्ध धर्मावलंबी काफी आस्था से कालचक्र पूजा करते हैं. ये बहुत बड़ी पूजा है. कालचक्र पूजा में भंते, लामा ही ज्यादातर भाग लेते हैं. इस पूजा का अगुवाई दलाई लामा ही करते हैं.

दिवगंत आत्मा के लिए भी है ये पूजा
कालचक्र पूजा वैश्विक स्तर तक पहुंच गई है. शांति के लिए तांत्रिक क्रियाओं से की जानेवाली ये बौद्ध धर्म की पूजा है. ये सालों से चली आ रही है. बौद्ध भंते इस पूजा के बारे में बताते हैं कि कालचक्र एक अनुष्ठान होता है, जो तकरीबन एक हप्ते का होता है. कालचक्र में विशेष पूजा की जाती है. जो दिवगंत हो जाते हैं उनके लिए भी पूजा की जाती है.

gaya
जानकारी देते बौद्ध भंते

गया में 18 बार हो चुकी है कालचक्र
कालचक्र पूजा जहां होता हैं उस मैदान का नाम कालचक्र मैदान हो जाता है. बोधगया में अब तक लगभग 18 बार कालचक्र मैदान में कालचक्र पूजा हो चुकी है. पिछली बार 2017 में कालचक्र पूजा हुई थी जिसकी अगुवाई भी तिब्बत के 14 वें गुरू दलाई लामा ने की थी. विश्व शांति के लिए तांत्रिक साधना से कामना करना बड़ा ही आलौकिक पल होता हैं.

gaya
महाबोधी मंदिर, गया

क्या है कालचक्र पूजा की कहानी
कालचक्र पूजा के पीछे एक कहानी भी है. प्रसिद्ध तिब्बती विद्वान तारानाथ के अनुसार भगवान बुद्ध ने चैत्र मास की पूर्णिमा को श्री धान्यकटक के महान स्तूप के पास कालचक्र का ज्ञान प्रसारित किया था. उन्होंने इसी स्थान पर कालचक्र मंडलों का सूत्रपात भी किया था. तब से कालचक्र पूजा की शुरुआत हुई थी.

कालचक्र पूजा

कैसे होती है कालचक्र पूजा
बौद्ध भंते ने पूजा की विधि को बताते हुए कहा कि ये तांत्रिक पूजा है, इस पूजा में विशेष लोग भाग लेते हैं. पूजा विधि के क्रम जो सूत्र बोला जाता है, उसे पेटिंग के माध्यम से दर्शाया जाता है. एक पूरा चक्र बनाया जाता है. चक्र में बोले गए अर्थ को पेटिंग से एक अवधि तक दर्शाया जाता है. कालचक्र पूजा में समय का आंकलन भी किया जाता है.

गयाः तिब्बत से शुरू हुई कालचक्र पूजा की परंपरा देश-विदेश और भारत में कई जगहों पर होने लगी है. बौद्ध धर्म के अनुसार ये पूजा तांत्रिक साधना से की जाती है. कालचक्र पूजा जीवितों के लिए शांति और मृत व्यक्तियों के लिए मोक्ष की प्राप्ती के लिए की जाती है. इस पूजा का अगवाई तिब्बत के धर्म गुरु दलाई लामा करते हैं.

gaya
कालचक्र पूजा के दौरान श्रद्धालु

तिब्बतियों के लिए खास है कालचक्र पूजा
गौरतलब है कि कालचक्र पूजा मूलतः तिब्बत की पूजा है. तिब्बतियों ने भारत में शरण ले लिए तो ये पूजा भारत मूल के बौद्धिष्टों के लिए मान्य हो गई. भारत के अन्य हिस्सों के साथ विदेशो में कालचक्र पूजा की जाती है. विश्व शांति के लिए अद्भुत पूजा का अगुवाई तिब्बती दलाई लामा करते है.

gaya
कालचक्र पूजा

पूजा का अगुवाई दलाई लामा ही करते हैं
बौद्ध धर्म का उदय ज्ञान और शांति के लिए हुआ था. अपने उदय काल से ही बौद्ध धर्म ने ज्ञान और शांति का प्रचार किया है. शांति का संदेश पहुंचाने के लिए ही कालचक्र पूजा की जाती है. कालचक्र पूजा के बारे में बोधगया के बौद्ध भंते बताते हैं कि भूटान और तिब्बत के बौद्ध धर्मावलंबी काफी आस्था से कालचक्र पूजा करते हैं. ये बहुत बड़ी पूजा है. कालचक्र पूजा में भंते, लामा ही ज्यादातर भाग लेते हैं. इस पूजा का अगुवाई दलाई लामा ही करते हैं.

दिवगंत आत्मा के लिए भी है ये पूजा
कालचक्र पूजा वैश्विक स्तर तक पहुंच गई है. शांति के लिए तांत्रिक क्रियाओं से की जानेवाली ये बौद्ध धर्म की पूजा है. ये सालों से चली आ रही है. बौद्ध भंते इस पूजा के बारे में बताते हैं कि कालचक्र एक अनुष्ठान होता है, जो तकरीबन एक हप्ते का होता है. कालचक्र में विशेष पूजा की जाती है. जो दिवगंत हो जाते हैं उनके लिए भी पूजा की जाती है.

gaya
जानकारी देते बौद्ध भंते

गया में 18 बार हो चुकी है कालचक्र
कालचक्र पूजा जहां होता हैं उस मैदान का नाम कालचक्र मैदान हो जाता है. बोधगया में अब तक लगभग 18 बार कालचक्र मैदान में कालचक्र पूजा हो चुकी है. पिछली बार 2017 में कालचक्र पूजा हुई थी जिसकी अगुवाई भी तिब्बत के 14 वें गुरू दलाई लामा ने की थी. विश्व शांति के लिए तांत्रिक साधना से कामना करना बड़ा ही आलौकिक पल होता हैं.

gaya
महाबोधी मंदिर, गया

क्या है कालचक्र पूजा की कहानी
कालचक्र पूजा के पीछे एक कहानी भी है. प्रसिद्ध तिब्बती विद्वान तारानाथ के अनुसार भगवान बुद्ध ने चैत्र मास की पूर्णिमा को श्री धान्यकटक के महान स्तूप के पास कालचक्र का ज्ञान प्रसारित किया था. उन्होंने इसी स्थान पर कालचक्र मंडलों का सूत्रपात भी किया था. तब से कालचक्र पूजा की शुरुआत हुई थी.

कालचक्र पूजा

कैसे होती है कालचक्र पूजा
बौद्ध भंते ने पूजा की विधि को बताते हुए कहा कि ये तांत्रिक पूजा है, इस पूजा में विशेष लोग भाग लेते हैं. पूजा विधि के क्रम जो सूत्र बोला जाता है, उसे पेटिंग के माध्यम से दर्शाया जाता है. एक पूरा चक्र बनाया जाता है. चक्र में बोले गए अर्थ को पेटिंग से एक अवधि तक दर्शाया जाता है. कालचक्र पूजा में समय का आंकलन भी किया जाता है.

Intro:तिब्बत से शुरू हुआ कालचक्र पूजा के परंपरा आज देश-विदेश के कई हिस्सों में होने लगा है। बौद्ध धर्म के अनुसार ये पूजा तांत्रिक साधना से की जाती है। कालचक्र पूजा जीवित के लिए शांति और मृत्य के लिए मोक्ष का प्रार्थना की जाती हैं। इस पूजा का अगवाई तिब्बत के धर्म गुरु दलाई लामा करते हैं।


Body:गौरतलब हैं कि कालचक्र पूजा मूलतः तिब्बत का पूजा है तिब्बती भारत मे शरण ले लिए तो ये पूजा भारत मूल के बुदिष्ट के लिए मान्य होगया। भारत के अन्य हिस्सों के साथ विदेशो में कालचक्र पूजा की जाती है। विश्व शांति के लिए अद्भुत पूजा का अगुवाई तिब्बती दलाई लामा करते है।

vo:1 बौद्ध धर्म का उदय ज्ञान और शांति के लिए हुआ था ।अपने उदय काल से बौद्ध धर्म ने ज्ञान और शांति का प्रचार किया है। शांति के सन्देश पहुँचाने के लिए कालचक्र पूजा की जाती है कालचक्र पूजा के बारे बोधगया के बौद्ध भंते बताते हैं भूटान और तिब्बत के बौद्ध धर्मावलंबी काफी आस्था से कालचक्र पूजा करते हैं। ये बहुत बड़ा पूजा का परंपरा है ये तिब्बत में देखने को मिलता हैं। कालचक्र पूजा में भंते, लामा ही ज्यादातर भाग लेते हैं इस पूजा का अगुवाई दलाई लामा ही करते हैं।

बाइट- प्रियो पाल ,भंते ,चकमा मंदिर

vo:2 कालचक्र पूजा वैश्विक स्तर तक पहुँच गया है शांति के लिए तांत्रिक क्रियाओं या विधि की जानेवाली बौद्ध धर्म का पूजा हैं। इस पूजा में बौद्ध लामा विश्व शांति के साधना करते हैं ये सालो से चलता आ रहा है बौद्ध भंते इस पूजा के बारे में बताते हैं इस पूजा का अगवाई दलाई लामा करते हैं। कालचक्र पूजा दलाई लामा के माध्यम से किया जाता है कोई दूसरे लामा या गुरूजी नही करते हैं। कालचक्र एक अनुष्ठान होता हैं जो करीबन एक हप्ते का होता हैं। कालचक्र में विशेष पूजा की जाती है विश्व शांति के लिए जो दिवंगत होंगे हैं उनके लिए भी पूजा की जाती है वो जहां भी हो शांति से रहे।

आगे बौद्ध भंते ने पूजा की विधि को बताया उन्होंने कहा ये तांत्रिक पूजा हैं इस पूजा में विशेष लोग भाग लेते हैं। पूजा विधि के क्रम जो सूत्र बोला जाता है उसे पेटिंग के माध्यम से दर्शाया जाता है। एक पूरा चक्र बनाया जाता है, चक्र में बोले गए अर्थ को पेटिंग से एक अवधि तक दर्शाया जाता है। कालचक्र पूजा में समय का आंकलन भी किया जाता हैं।

बाईट- भंते सत्यानंद , पूर्व मुख्य पुजारी महाबोधि मंदिर



Conclusion:दरअसल कालचक्र पूजा के पीछे एक कहानी भी है कि प्रसिद्ध तिब्बती विद्वान तारानाथ के अनुसार भगवान बुद्ध ने चैत्र मास के पूर्णिमा को श्री धान्यकटक के महान स्तूप के पास कालचक्र का ज्ञान प्रसारित किया था उन्होंने इसी स्थान पर कालचक्र मंडलों का सूत्रपात भी किया था। तब से कालचक्र पूजा की शुरुआत हुआ था।

कालचक्र पूजा जहां होता हैं उस मैदान का नाम कालचक्र मैदान हो जाता है। बोधगया में अब तक लगभग 18 बार कालचक्र मैदान में कालचक्र पूजा हुआ है। पिछली बार 2017 मे कालचक्र पूजा हुआ था जिसका अगुवाई तिब्बत के 14 वे दलाई लामा ने किया था।

कालचक्र की पूजा बोधगया में होना बड़ा महत्व रखता है शांति का ये जगह में विश्व शांति के लिए तांत्रिक साधना से कामना करना बड़ा ही आलौकिक पल होता हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.