ETV Bharat / state

Bihar Politics: अब जीतन राम मांझी करने जा रहे 'गरीब संपर्क यात्रा', एक क्लिक में जानें पूरा डिटेल

Gaya News नीतीश की समाधान यात्रा के बाद बिहार में एक और यात्रा निकलने वाली है. जीतन राम मांझी की हम पार्टी गरीब संपर्क यात्रा करेगी. इस यात्रा के जरिए अधिकारियों की लापरवाही को सामने लाया जाएगा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

manjhi Etv Bharat
manjhi Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 7:41 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 8:46 PM IST

जीतन राम मांझी का बयान.

गया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के बाद अब हम (सेकुलर) के द्वारा गरीब संपर्क यात्रा निकाली जाएगी. इसमें अधिकारियों की खामियों को सामने लाया जाएगा. पूर्व सीएम सह हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा है कि कुछ लोगों की गलती के चलते पदाधिकारी गलत कर रहे हैं. वहीं, बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, कि युवाओं के लिए बेरोजगारी और नियोजन वाला बजट ही सबसे अच्छा बजट हो सकता है.

ये भी पढ़ें - Bihar Politcs : मांझी का छलका दर्द, कहा- 'राजगीर की तरह होना चाहिए था गया का विकास, लेकिन..'

12 फरवरी से गरीब संपर्क यात्रा : पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा है कि हम पार्टी की गरीब संपर्क यात्रा 12 फरवरी से शुरू होगी. नवादा से इसकी शुरुआत की जाएगी. 12-13 को यह संपर्क यात्रा नवादा, 14 को जहानाबाद, 16 फरवरी को अरवल, 17-18 फरवरी को औरंगाबाद और 20, 21, 22 फरवरी को गया में होगी. वहीं, 26 फरवरी को गया के गांधी मैदान में जनसभा होगी.

''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों की गलती के कारण पदाधिकारी गलती कर रहे हैं. नीतीश जी जो सोचते हैं, वह धरातल पर नहीं है. इसी को लेकर गरीब संपर्क यात्रा के तहत सूचना ग्रहण करेंगे. इसमें जानकारी ली जाएगी, कि कहां इंदिरा आवास, नल जल, राशन कार्ड, भूमि सुधार में गड़बड़ियां की गई है. दुनिया में अमीर और गरीब दो जात है. गरीबों को ज्यादा झेलना पड़ता है.''- जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम

बेरोजगारी के कारण युवाओं में बेहद हतोत्साह, बजट में देनी चाहिए प्राथमिकता : वहीं, केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि आज युवा सबसे ज्यादा हतोत्साहित बेरोजगारी के कारण हैं. यदि बजट में बेरोजगारी और नियोजन को प्राथमिक दी जाती, तो इस तरह के बजट को सराहते.

जीतन राम मांझी का बयान.

गया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के बाद अब हम (सेकुलर) के द्वारा गरीब संपर्क यात्रा निकाली जाएगी. इसमें अधिकारियों की खामियों को सामने लाया जाएगा. पूर्व सीएम सह हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा है कि कुछ लोगों की गलती के चलते पदाधिकारी गलत कर रहे हैं. वहीं, बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, कि युवाओं के लिए बेरोजगारी और नियोजन वाला बजट ही सबसे अच्छा बजट हो सकता है.

ये भी पढ़ें - Bihar Politcs : मांझी का छलका दर्द, कहा- 'राजगीर की तरह होना चाहिए था गया का विकास, लेकिन..'

12 फरवरी से गरीब संपर्क यात्रा : पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा है कि हम पार्टी की गरीब संपर्क यात्रा 12 फरवरी से शुरू होगी. नवादा से इसकी शुरुआत की जाएगी. 12-13 को यह संपर्क यात्रा नवादा, 14 को जहानाबाद, 16 फरवरी को अरवल, 17-18 फरवरी को औरंगाबाद और 20, 21, 22 फरवरी को गया में होगी. वहीं, 26 फरवरी को गया के गांधी मैदान में जनसभा होगी.

''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों की गलती के कारण पदाधिकारी गलती कर रहे हैं. नीतीश जी जो सोचते हैं, वह धरातल पर नहीं है. इसी को लेकर गरीब संपर्क यात्रा के तहत सूचना ग्रहण करेंगे. इसमें जानकारी ली जाएगी, कि कहां इंदिरा आवास, नल जल, राशन कार्ड, भूमि सुधार में गड़बड़ियां की गई है. दुनिया में अमीर और गरीब दो जात है. गरीबों को ज्यादा झेलना पड़ता है.''- जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम

बेरोजगारी के कारण युवाओं में बेहद हतोत्साह, बजट में देनी चाहिए प्राथमिकता : वहीं, केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि आज युवा सबसे ज्यादा हतोत्साहित बेरोजगारी के कारण हैं. यदि बजट में बेरोजगारी और नियोजन को प्राथमिक दी जाती, तो इस तरह के बजट को सराहते.

Last Updated : Feb 1, 2023, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.