गया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के बाद अब हम (सेकुलर) के द्वारा गरीब संपर्क यात्रा निकाली जाएगी. इसमें अधिकारियों की खामियों को सामने लाया जाएगा. पूर्व सीएम सह हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा है कि कुछ लोगों की गलती के चलते पदाधिकारी गलत कर रहे हैं. वहीं, बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, कि युवाओं के लिए बेरोजगारी और नियोजन वाला बजट ही सबसे अच्छा बजट हो सकता है.
ये भी पढ़ें - Bihar Politcs : मांझी का छलका दर्द, कहा- 'राजगीर की तरह होना चाहिए था गया का विकास, लेकिन..'
12 फरवरी से गरीब संपर्क यात्रा : पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा है कि हम पार्टी की गरीब संपर्क यात्रा 12 फरवरी से शुरू होगी. नवादा से इसकी शुरुआत की जाएगी. 12-13 को यह संपर्क यात्रा नवादा, 14 को जहानाबाद, 16 फरवरी को अरवल, 17-18 फरवरी को औरंगाबाद और 20, 21, 22 फरवरी को गया में होगी. वहीं, 26 फरवरी को गया के गांधी मैदान में जनसभा होगी.
''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों की गलती के कारण पदाधिकारी गलती कर रहे हैं. नीतीश जी जो सोचते हैं, वह धरातल पर नहीं है. इसी को लेकर गरीब संपर्क यात्रा के तहत सूचना ग्रहण करेंगे. इसमें जानकारी ली जाएगी, कि कहां इंदिरा आवास, नल जल, राशन कार्ड, भूमि सुधार में गड़बड़ियां की गई है. दुनिया में अमीर और गरीब दो जात है. गरीबों को ज्यादा झेलना पड़ता है.''- जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम
बेरोजगारी के कारण युवाओं में बेहद हतोत्साह, बजट में देनी चाहिए प्राथमिकता : वहीं, केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि आज युवा सबसे ज्यादा हतोत्साहित बेरोजगारी के कारण हैं. यदि बजट में बेरोजगारी और नियोजन को प्राथमिक दी जाती, तो इस तरह के बजट को सराहते.