गया: पूर्व मुख्यमंत्री व हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी में उठे विवाद को लेकर सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि दानिश रिजवान और वृषिण पटेल पर 12 तारीख को फैसला लिया जायेगा. इसके साथ ही नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा.
जीतन राम मांझी ने कहा कि दानिश रिजवान विगत कई दिनों से लगातार पार्टी विरोधी बयानबाजी कर रहे थे. दानिश रिजवान एनडीए की बैठक में शामिल होने की बात कही थी. इसके साथ ही मांझी ने कहा कि पार्टी में खर्च होने वाले आए-व्यय में भी प्रदेश कमेटी हेराफेरी कर रही थी. प्रदेश कमेटी पर इस बात को लेकर संज्ञान लिया तो कई लोग बौखला गए.
नीतीश कुमार पर निशाना साधा
इसके साथ ही उन्होंने किशनगंज में हुए बलात्कार को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपराधिक घटनाओं को रोक पाने में विफल है. मुख्यमंत्री मूकदर्शक बने हुए हैं. बिहार में अपराधियों का बोलबाला है. फिर भी मुख्यमंत्री सुशासन का दावा करते हैं.