गया: नगर प्रखंड चंदौती के नैली पंचायत स्थित दुबहल गांव में जदयू ने मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अभय कुशवाहा भी शामिल हुए. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अलेक्जेंडर खां, संगठन प्रभारी गगन भूषण, कुंडल वर्मा, मो. एकराम, पूर्व विधायक अजय पासवान, महानगर उपाध्यक्ष गौरव सिन्हा, शिवा पांडे सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों से प्रेरित होकर आज विभिन्न दलों के लोग जदयू का दामन थाम रहे हैं. लोगों को यह बात समझ में आ गई है कि अपने समाज और परिवार की रक्षा के लिए सिर्फ जदयू ही एकमात्र विकल्प है. क्योंकि अन्य पार्टियों पर अब लोगों को भरोसा नहीं रहा है.
'जदयू की बनेगी सरकार'
अभय कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार का विकास हो सकता है. यही वजह है कि आज तमाम पार्टियों और दलों के लोग जदयू का दामन थाम रहे हैं. इन लोगों के आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी. साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में जदयू की ही सरकार बनेगी.
'आमजन के लिए करना है कार्य'
वहीं, जदयू में शामिल होने वाले युवा समाजसेवी विभूति रंजन ने कहा कि वे अपने दर्जनों समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हो रहे हैं. जदयू के नीतियों और सिद्धांतों से प्रेरित होकर हमने जदयू का दामन थामा है. हमारा प्रयास पार्टी को मजबूती प्रदान करने के साथ ही आमजन के लिए कार्य करना है.