ETV Bharat / state

हमारी सरकार बनी तो बिहार को बनाएंगे एशिया का नंबर वन राज्य-पप्पू यादव - पप्पू यादव की चुनावी रैली

गया में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो तीन साल में दुनिया का नंबर वन राज्य बिहार को बनाएंगे.

gaya
पप्पू यादव
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 6:12 PM IST

गया: शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के आमस हाई स्कूल के मैदान में शनिवार को जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 3 साल में बिहार को दुनिया का नंबर वन राज्य नहीं बनाया तो दोबारा वोट नहीं मांगने आएंगे.

लोकपाल विधेयक करेंगे पारित
पप्पू यादव ने कहा कि अगर बिहार में प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनती है तो, 6 माह के अंदर लोकपाल विधेयक पारित किया जाएगा. उक्त विधेयक में बिहार के मुख्यमंत्री भी दायरे में होंगे. सच्चर कमेटी की वास्तविक रिपोर्ट लागू होगी. गरीबों को मिलने वाली हर पेंशन की राशि कम से कम 3 हजार होगी. इंटर पास छात्राओं को स्कूटी और छात्रों मोटरसाइकिल दिया जाएगा.

मानवतावाद की है लड़ाई
पप्पू यादव ने कहा कि हमारी लड़ाई समाजवाद की नहीं है. हमारी लड़ाई मानवतावाद की है. यहां हर कोई बराबरी के दृष्टिकोण से अपना हक और अधिकार प्राप्त करेगा. उन्होंने कहा कि दशरथ मांझी के परिवार को प्रतिमाह 8 हजार रुपये मैं भेजता हूं. हर सुख-दुख की घड़ी में पप्पू आपके साथ हैं.

कोरोना काल में मजदूरों की मदद
प्रगतिशील गठबंधन की सरकार बनी तो, बिहार को तीन साल में दुनिया का नंबर वन राज्य बनाऊंगा. चाहे कोरोना काल में मजदूरों को विभिन्न प्रदेशों से बिहार लाने की बात हो या मुजफ्फरपुर में 14 साल की बेटी के साथ हुए दुष्कर्म की लड़ाई लड़ने की हो. हर मोर्चे पर पप्पू यादव आपके साथ खड़ा है और रहेगा.

बाढ़ पीड़ितों को दिया राशन
पप्पू यादव ने कहा कि 76 दिन तक घर से हमारे नेता बाहर नहीं निकले. पप्पू यादव लोगों के बीच जाकर उनके दुख दर्द में शामिल हुआ. बाढ़ आई तो, ट्रैक्टर से पैदल चलकर उनके घर तक पहुंचाया और लोगों को दो वक्त की रोटी पहुंचाई. अगर आप आशीर्वाद देते हैं तो वादा करता हूं कि 3 साल बनाम 30 साल का एक रिकॉर्ड दर्ज करूंगा.

शिक्षा और रोजगार से दूर
वंचित बहुजन आधारी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश अंबेडर ने कहा कि केंद्र सरकार पिछड़े दलितों और अल्पसंख्यक को सोची समझी राजनीति के तहत शिक्षा और रोजगार से दूर कर रही है. आम आदमी की संपत्ति मोदी जी अंबानी ओर अडानी को दे रहे हैं. देश के 17 सेक्टर को निजी कंपनी को सौंप रहे हैं. अब लोगों को सोचना है कि हमें स्वतंत्र जीवन जीना है या गुलामी की जिंदगी.

विजय बनने की अपील
शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण इकाई को केंद्र निजीकरण करने जा रही है. पिछड़े दलितों के आरक्षण को समाप्त कर सक्षम परिवार को आरक्षण दे रही रही. लोगों को जागने की जरूरत है. वरना हमें एक बार फिर गुलामी की जिंदगी जीनी पड़ेगी. उन्होंने शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से उजैर उर्फ टीका खान और इमामगंज से फकीरचंद दास को कैंची छाप पर बटन दबाकर विजय बनने की अपील की.

गया: शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के आमस हाई स्कूल के मैदान में शनिवार को जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 3 साल में बिहार को दुनिया का नंबर वन राज्य नहीं बनाया तो दोबारा वोट नहीं मांगने आएंगे.

लोकपाल विधेयक करेंगे पारित
पप्पू यादव ने कहा कि अगर बिहार में प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनती है तो, 6 माह के अंदर लोकपाल विधेयक पारित किया जाएगा. उक्त विधेयक में बिहार के मुख्यमंत्री भी दायरे में होंगे. सच्चर कमेटी की वास्तविक रिपोर्ट लागू होगी. गरीबों को मिलने वाली हर पेंशन की राशि कम से कम 3 हजार होगी. इंटर पास छात्राओं को स्कूटी और छात्रों मोटरसाइकिल दिया जाएगा.

मानवतावाद की है लड़ाई
पप्पू यादव ने कहा कि हमारी लड़ाई समाजवाद की नहीं है. हमारी लड़ाई मानवतावाद की है. यहां हर कोई बराबरी के दृष्टिकोण से अपना हक और अधिकार प्राप्त करेगा. उन्होंने कहा कि दशरथ मांझी के परिवार को प्रतिमाह 8 हजार रुपये मैं भेजता हूं. हर सुख-दुख की घड़ी में पप्पू आपके साथ हैं.

कोरोना काल में मजदूरों की मदद
प्रगतिशील गठबंधन की सरकार बनी तो, बिहार को तीन साल में दुनिया का नंबर वन राज्य बनाऊंगा. चाहे कोरोना काल में मजदूरों को विभिन्न प्रदेशों से बिहार लाने की बात हो या मुजफ्फरपुर में 14 साल की बेटी के साथ हुए दुष्कर्म की लड़ाई लड़ने की हो. हर मोर्चे पर पप्पू यादव आपके साथ खड़ा है और रहेगा.

बाढ़ पीड़ितों को दिया राशन
पप्पू यादव ने कहा कि 76 दिन तक घर से हमारे नेता बाहर नहीं निकले. पप्पू यादव लोगों के बीच जाकर उनके दुख दर्द में शामिल हुआ. बाढ़ आई तो, ट्रैक्टर से पैदल चलकर उनके घर तक पहुंचाया और लोगों को दो वक्त की रोटी पहुंचाई. अगर आप आशीर्वाद देते हैं तो वादा करता हूं कि 3 साल बनाम 30 साल का एक रिकॉर्ड दर्ज करूंगा.

शिक्षा और रोजगार से दूर
वंचित बहुजन आधारी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश अंबेडर ने कहा कि केंद्र सरकार पिछड़े दलितों और अल्पसंख्यक को सोची समझी राजनीति के तहत शिक्षा और रोजगार से दूर कर रही है. आम आदमी की संपत्ति मोदी जी अंबानी ओर अडानी को दे रहे हैं. देश के 17 सेक्टर को निजी कंपनी को सौंप रहे हैं. अब लोगों को सोचना है कि हमें स्वतंत्र जीवन जीना है या गुलामी की जिंदगी.

विजय बनने की अपील
शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण इकाई को केंद्र निजीकरण करने जा रही है. पिछड़े दलितों के आरक्षण को समाप्त कर सक्षम परिवार को आरक्षण दे रही रही. लोगों को जागने की जरूरत है. वरना हमें एक बार फिर गुलामी की जिंदगी जीनी पड़ेगी. उन्होंने शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से उजैर उर्फ टीका खान और इमामगंज से फकीरचंद दास को कैंची छाप पर बटन दबाकर विजय बनने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.