गया: जैसे-जैसे मतगणना की तिथि नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों के दिल की धड़कन तेज हो रही है. प्रत्याशी अपने वर्करों के साथ चुनाव की समीक्षा करने में लगे हुए हैं. बूथों से आ रही जानकारियों पर मंथन कर रहे हैं.
जाप प्रत्याशी ने किया जीत का दावा
इसी क्रम में जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी राजीव कुमार कन्हैया ने बताया कि चुनाव परिणाम में स्पष्ट हो जाएगा कि कौन कितना पानी में है. उन्होंने दावा किया कि सभी बूथों पर जन अधिकार पार्टी को मत मिले हैं. पप्पू यादव के कामों पर लोगों ने वोट किया है.
'लोकतंत्र पर पैसातंत्र भारी'
राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा है. इस चुनाव में उन्होंने पाया कि लोकतंत्र पर पैसातंत्र भारी रहा. जो लोकतंत्र के लिए सही संकेत नहीं है.
10 नवंबर को आएगा परिणाम
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में संपन्न हो चुका है. 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. सभी को चुनाव परिणाम का इंतजार है.