पटना: विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर बिहार में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. सभी पार्टी के नेता वर्चुअल रैली के साथ सभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के मानपुर और गया शहर के उत्सव हॉल में जाप संरक्षक पप्पू यादव ने भी जनसभा किया. इस दौरान उन्हों सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.
बता दें कि पप्पू यादव ने जिले में दो जगहों पर सभा को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने जाप के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान की बीजेपी और जेडीयू के कई लोगों ने जाप की सदस्यता ग्रहण की.
![jaap supremo pappu yadav targets on cm nitish kumar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gaya-03-pappu-yadav-meeting-party-worker-visual-7204414_08092020233104_0809f_03649_164.jpg)
'जीवित को नौकरी नहीं, मरने के बाद परिजन को नौकरी'
सभा को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की घोषणाएं बड़ी अजीब है. जीवित व्यक्ति को नौकरी नहीं दे सके, मरने के बाद उसके परिजनों को नौकरी दे रहे हैं. ये सरकार किसी को नौकरी देने के लिए उसके परिवार के किसी सदस्य के मरने का इंतजार करेगी. पूरे विश्व में ऐसी सरकार नहीं देखी है.
साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली में तेजप्रताप और ऐश्वर्या के रिश्ते पर बोलने पर भी कटाक्ष किया है. पप्पू यादव ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे की शादी हो गई और आपके बेटे की शादी क्यों नहीं हो रही है. क्या वजह है बिहार के मुख्यमंत्री होकर भी अपने बेटे के लिए एक लड़की नहीं खोज पा रहे हैं.
अपने कार्यकाल का ब्यौरा दें सरकार- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार लालू यादव के 15 साल की बात करते हैं, जबकि उनको अपने 15 साल के कार्यकाल का ब्यौरा आम जनता को देना चाहिए. जब लालू यादव का शासन काल जंगल राज हो सकता है तो नीतीश कुमार का शासन काल भी जंगल राज होगा. क्योंकि तभी जितने बाहुबली थे, आज अभी भी उतने ही बाहुबली राज्य में मौजूद हैं.