गयाः जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमित और संदिग्धों की संख्या को देखते हुए बोध गया के एक निजी होटल के कमरों को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. डीएम अभिषेक सिंह और एसपी राजीव मिश्रा इसका निरीक्षण करने पहुंचे.
30 कमरों को बनाया आइसोलेशन वॉर्ड
तीन मंजिले इस होटल के तीसरे तल्ले पर सभी 30 कमरों को आइसोलेशन वार्ड के रूप में विकसित किया गया है. दूसरे तल्ले पर डॉक्टर सहित अन्य स्वस्थ्य कर्मी रहेंगे. सभी वार्डों में टीवी लगाने के निर्देश दिए गए. ताकि संक्रमित और संदिग्धों का यहां मन लगा रहे.
होटल कर्मियों को किया जागरूक
होटल में आने-जाने के लिए पीछे की सीढ़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा सभी रास्ते बंद रहेंगे. होलट कर्मियों को कोरोना के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ इस दौरान बरती जाने वाली जरूरी हिदायत भी दी गई.
बिहार में अब तक 403 मामले
बता दें कि गया सहित पूरे बिहार में कोरोना के अभी तक कुल 403 मामले सामने आए हैं. जिसमें से इलाज के बाद 64 लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत चुकी है.