ETV Bharat / state

गया: दो मामलों में पुलिस ने 6 अपराधियों को दबोचा, कैंचियां गिरोह का सरगना गिरफ्तार - etv bharat bihar news

पुलिस की ओर से की गई कारवाई के खिलाफ दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने कोतवाली थाने पर हंगामा किया. हंगामा के दौरान महिलाओं ने महिला पुलिसकर्मी की उंगली दांत से काट दी.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 3:23 PM IST

गया: जिले की कोतवाली पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए दो मामलों में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला शहर के कुख्यात कैचियां गिरोह का है. पुलिस ने कैचियां गिरोह के तीन अपराधियों को धर-दबोचा. जबकि तीन अपराधी फरार हो गये. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, तीन मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए. वहीं, दूसरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी इलाके का है. जहां कुछ दिन पहले सिगरेट नहीं देने पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने गोलीबारी करने वालों में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

गया
बरामद हथियार और कारतूस

गया का कैंचियां गिरोह जो लूट के कारनामों के लिए कुख्यात है. पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू एरिया इलाके में घेराबंदी कर गिरोह के सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बाकी फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं दूसरे मामले में पुलिस को अपराधियों की तलाश बहुत दिनों से थी. छापेमारी के दौरान तीन अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

लूट की योजना बना रहे थे अपराधी
पुलिस को सूचना मिला कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू एरिया इलाके में एक घर के पीछे बैठकर 6 लोग लूट की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर तीन अपराधियों को पकड़ लिया. जबकि तीन अपराधी फरार हो गये. पकड़े गए अपराधियों में सूरज कुमार उर्फ कैचिया, सागर कुमार और मनीष कुमार हैं. सभी अपराधी कोतवाली थाना क्षेत्र के हैं. जबकि पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार तीन अपराधियों में सुधांशु शर्मा, बाछा यादव और पवन शामिल है.

जानकारी देते कोतवाली थानाध्यक्ष
पुलिस के साथ हुई गोलीबारी
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार जब न्यू एरिया में घेराबंदी की, तो तीन अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये. अपराधियों ने पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग भी की. पकड़े गए अपराधियों के पास से 315 बोर का एक जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा और दो बाइक बरामद किए गए हैं. वहीं, घटनास्थल से 315 बोर का एक खोखा भी बरामद हुआ है.
'सभी हैं मोस्टवांटेड क्रिमिनल'
कोतवाली थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सभी मोस्टवांटेड क्रिमिनल हैं. सभी अपराधी पहले भी जेल जा चुके हैं. जेल से आने के बाद ये लोग इलाके में दहशत पैदा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दो मामलों में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

गया: जिले की कोतवाली पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए दो मामलों में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला शहर के कुख्यात कैचियां गिरोह का है. पुलिस ने कैचियां गिरोह के तीन अपराधियों को धर-दबोचा. जबकि तीन अपराधी फरार हो गये. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, तीन मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए. वहीं, दूसरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी इलाके का है. जहां कुछ दिन पहले सिगरेट नहीं देने पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने गोलीबारी करने वालों में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

गया
बरामद हथियार और कारतूस

गया का कैंचियां गिरोह जो लूट के कारनामों के लिए कुख्यात है. पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू एरिया इलाके में घेराबंदी कर गिरोह के सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बाकी फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं दूसरे मामले में पुलिस को अपराधियों की तलाश बहुत दिनों से थी. छापेमारी के दौरान तीन अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

लूट की योजना बना रहे थे अपराधी
पुलिस को सूचना मिला कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू एरिया इलाके में एक घर के पीछे बैठकर 6 लोग लूट की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर तीन अपराधियों को पकड़ लिया. जबकि तीन अपराधी फरार हो गये. पकड़े गए अपराधियों में सूरज कुमार उर्फ कैचिया, सागर कुमार और मनीष कुमार हैं. सभी अपराधी कोतवाली थाना क्षेत्र के हैं. जबकि पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार तीन अपराधियों में सुधांशु शर्मा, बाछा यादव और पवन शामिल है.

जानकारी देते कोतवाली थानाध्यक्ष
पुलिस के साथ हुई गोलीबारी
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार जब न्यू एरिया में घेराबंदी की, तो तीन अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये. अपराधियों ने पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग भी की. पकड़े गए अपराधियों के पास से 315 बोर का एक जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा और दो बाइक बरामद किए गए हैं. वहीं, घटनास्थल से 315 बोर का एक खोखा भी बरामद हुआ है.
'सभी हैं मोस्टवांटेड क्रिमिनल'
कोतवाली थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सभी मोस्टवांटेड क्रिमिनल हैं. सभी अपराधी पहले भी जेल जा चुके हैं. जेल से आने के बाद ये लोग इलाके में दहशत पैदा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दो मामलों में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Intro:जेल से छूटने के बाद कैंचियां का गिरोह शहर में उत्पात मचाये हुए था। इस गिरोह के कारनामों से पुलिस के काम पर सवाल उठा जा रहा था। पुलिस को सूचना मिला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू एरिया इलाके में एक घर के पीछे बैठकर छः लोग लूट का योजना बना रहे हैं, पुलिस ने घेराबंदी कर तीन अपराधी को पकड़ा तीन फरार होंगे। तीनो के पास एक लोडेड हथियार, तीन मोबाइल, दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।


Body:पुलिस के नाक में दम करनेवाला केचिया उसका सहयोगी बीती रात पुलिस के हाथ आ गए। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू एरिया में घेराबंदी कर तीन अपराधी को पकड़ा , जबकि तीन अपराधी फायरिंग करते हुए फरार होंगे। पकड़े गए अपराधियों में सूरज कुमार उर्फ कैचिया, सागर कुमार और मनीष कुमार हैं सभी कोतवाली थानां क्षेत्र के है। वही पुलिस पर फायरिंग करते हुए तीन अपराधी भाग गए जिसमें सुधांशु शर्मा, बाछा यादव और पवन शामिल थे । पकड़े गए अपराधी के पास से 315 बोर के एक जिंदा कारतूस एक देशी कट्टा दो बाइक समेत घटनास्थल से 315 बोर के खोखा भी बरामद किया गया हैं।

वही दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का बैरागी इलाका का है जहां कुछ दिन पूर्व सिगरेट नही देने पर गोलीबारी का घटना को अंजाम दिया गया था। गोलीबारी करने वाले में से तीन आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। तीन अपराधी विभिन्न थानां से हैं जिसमे मुन्ना सिंह,विकास कुमार,कुमार अनमोल शामिल हैं।


पुलिस द्वारा किये गए कारवाई के खिलाफ दर्जनों के संख्या में महिलाएं आकर कोतवाली थाना पर हंगामा की। हंगामा के दौरान महिलाओं ने महिला पुलिस कर्मी के उंगली दांत से काट दी। हंगामा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। महिला पुलिसकर्मी बबिता कुमारी, राजकुमारी को दांत काटने में पांच लोग को गिरफ्तार कर लिया गया है।


Conclusion:कोतवाली थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया ये लोग सभी मोस्टवांटेड क्रिमिनल हैं। पूर्व में ये सभी जेल जा चुके हैं। जेल के आने के बाद ये लोग दहशत पैदा कर रहे थे। पुलिस ने इनके मंसूबे पर पानी फेर दिया । दो मामले में छः लोग का गिरफ्तार किया गया है। तीन लोग फरार हुए हैं उनको पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.