ETV Bharat / state

गया: मारपीट के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए निगमकर्मी - नगर निगम कार्यालय

लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि वार्ड काउंसलर की दबंगई हाल के दिनों में काफी बढ़ गई है. वार्ड काउंसलर निगम कर्मचारियों के साथ आए दिन मारपीट करते हैं.

निगम कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 12:57 PM IST

गया: जिले के नगर निगमकर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. बताया जा रहा है कि निगम के वार्ड संख्या- 36 की पार्षद रबिया खातून के पुत्र नवाब ने एक कर्मी की पीटाई कर दी. जिसके बाद घटना का विरोध करते हुए निगम कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. निगम कर्मियों ने आरोपी वार्ड को गिरफ्तार नहीं किए जाने तक हड़ताल की चेतावनी दी है.

विरोध प्रदर्शन करते निगमकर्मी
विरोध प्रदर्शन करते निगमकर्मी

'गाली-गलौज के साथ किया था मारपीट'
इस बाबत पीड़ित निगम कर्मी निशांत कुमार ने बताया की विगत शाम को लगभग 5 बजे मैं डीआरडीए कार्यालय में उप नगर आयुक्त अय्यर के साथ बैठा हुआ था. इस दौरान वार्ड नंबर 36 की वार्ड पार्षद रबिया खातून के बेटे मो. नवाब और मो. मासूम मुझसे आकर अचानक बोलने लगे कि मेरा काम नहीं हो रहा है. जिसके लिए तुम जिम्मेवार हो. मैने उन्हें काम को सरकारी नियम के अनुसार होने की बात कही. जिसके बाद वे लोग भड़क गए और गाली-गलौज के साथ मारपीट करने लगे.

ये भी पढ़े- यहां अपराधी भी आत्मरक्षा के लिए लेकर घुमता है देसी कट्टा, जानिए क्या है पूरा मामला

'अविलंब हो गिरफ्तारी'
पीड़ित कर्मी निशांत का कहना है कि घटना के बाद उप नगर आयुक्त ने आकर बीच बचाव किया और किसी तरह से उनको कार्यालय से बाहर किया.वहीं इस घटना के बाद मो. नवाब ने फोन कर कुछ अन्य साथियों को बुला लिया और मुझे जान से मारने की धमकी भी दी. ऐसे माहौल में काम करना कहीं से भी ठीक नहीं है, इसलिए दोनों आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी हो नही तो हड़ताल के साथ आगे हमलोग आगे उग्र प्रदर्शन करने को मजबुर होंगें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जारी रहेगा हड़ताल'
इस संबंध में लोकल बॉडीज एंप्लाइज फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष शिववचन शर्मा ने कहा कि वार्ड काउंसलर कि दबंगई हाल के दिनों में काफी बढ़ गई है. वार्ड काउंसलर निगम कर्मचारियों के साथ आए दिन मारपीट करते हैं. मात्र कुछ वार्ड काउंसलर ही है, जो समाज हित की बात करते हैं और समाज के लिए काम करते हैं. कर्मचारियों के साथ वार्ड काउंसलर इस तरह से पेश आते हैं , जैसे उन्होंने नगर निगम कार्यालय और कर्मियों को अपने जेब में रख लिया हो. उन्होंने बताया कि जब तक मारपीट करने वाले पार्षद पुत्र की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा.

पीड़ित निगम कर्मी
पीड़ित निगम कर्मी

गया: जिले के नगर निगमकर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. बताया जा रहा है कि निगम के वार्ड संख्या- 36 की पार्षद रबिया खातून के पुत्र नवाब ने एक कर्मी की पीटाई कर दी. जिसके बाद घटना का विरोध करते हुए निगम कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. निगम कर्मियों ने आरोपी वार्ड को गिरफ्तार नहीं किए जाने तक हड़ताल की चेतावनी दी है.

विरोध प्रदर्शन करते निगमकर्मी
विरोध प्रदर्शन करते निगमकर्मी

'गाली-गलौज के साथ किया था मारपीट'
इस बाबत पीड़ित निगम कर्मी निशांत कुमार ने बताया की विगत शाम को लगभग 5 बजे मैं डीआरडीए कार्यालय में उप नगर आयुक्त अय्यर के साथ बैठा हुआ था. इस दौरान वार्ड नंबर 36 की वार्ड पार्षद रबिया खातून के बेटे मो. नवाब और मो. मासूम मुझसे आकर अचानक बोलने लगे कि मेरा काम नहीं हो रहा है. जिसके लिए तुम जिम्मेवार हो. मैने उन्हें काम को सरकारी नियम के अनुसार होने की बात कही. जिसके बाद वे लोग भड़क गए और गाली-गलौज के साथ मारपीट करने लगे.

ये भी पढ़े- यहां अपराधी भी आत्मरक्षा के लिए लेकर घुमता है देसी कट्टा, जानिए क्या है पूरा मामला

'अविलंब हो गिरफ्तारी'
पीड़ित कर्मी निशांत का कहना है कि घटना के बाद उप नगर आयुक्त ने आकर बीच बचाव किया और किसी तरह से उनको कार्यालय से बाहर किया.वहीं इस घटना के बाद मो. नवाब ने फोन कर कुछ अन्य साथियों को बुला लिया और मुझे जान से मारने की धमकी भी दी. ऐसे माहौल में काम करना कहीं से भी ठीक नहीं है, इसलिए दोनों आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी हो नही तो हड़ताल के साथ आगे हमलोग आगे उग्र प्रदर्शन करने को मजबुर होंगें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जारी रहेगा हड़ताल'
इस संबंध में लोकल बॉडीज एंप्लाइज फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष शिववचन शर्मा ने कहा कि वार्ड काउंसलर कि दबंगई हाल के दिनों में काफी बढ़ गई है. वार्ड काउंसलर निगम कर्मचारियों के साथ आए दिन मारपीट करते हैं. मात्र कुछ वार्ड काउंसलर ही है, जो समाज हित की बात करते हैं और समाज के लिए काम करते हैं. कर्मचारियों के साथ वार्ड काउंसलर इस तरह से पेश आते हैं , जैसे उन्होंने नगर निगम कार्यालय और कर्मियों को अपने जेब में रख लिया हो. उन्होंने बताया कि जब तक मारपीट करने वाले पार्षद पुत्र की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा.

पीड़ित निगम कर्मी
पीड़ित निगम कर्मी
Intro:वार्ड पार्षद के बेटे ने निगमकर्मी के साथ की मारपीट,
निगम कर्मचारी गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर,
आरोपी की गिरफ्तारी की मांग।
Body:गया: नगर निगम के वार्ड 36 की पार्षद रबिया खातून के पुत्र नवाब के द्वारा एक निगम कर्मी के साथ मारपीट की घटना किए जाने के बाद आज से नगर निगम कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। मारपीट की इस घटना का विरोध करते हुए निगम कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दिया है। निगम कर्मचारियों की मांग है कि आरोपी वार्ड पार्षद के बेटे को अविलंब गिरफ्तार किया जाए।
नगर निगम के आवास योजना के कर्मचारी पीड़ित निशांत कुमार ने बताया कि कल शाम लगभग 5 बजे वे डीआरडीए कार्यालय में उप नगर आयुक्त अय्यर साहेब और मैं बैठे हुए थे। आवास योजना के चेंबर में वे काम कर रहे थे। तभी वार्ड नंबर 36 की वार्ड पार्षद रबिया खातून के पुत्र मो. नवाब एवं मो. मासूम आकर बोला कि मेरा काम नहीं हो रहा है। मैं बोला सर आपका काम हो रहा है और सुचारू रूप से काम चल रहा है। मुझे आए हुए महज 1 महीने ही हुआ हैं। फिर भी मैं सारा काम को ढंग से प्रगति में ला रहा हूं। आपका सारा काम 1 महीने के अंदर हो जाएगा। इतने में मो.नवाब कार्यालय में हल्ला करने लगे और गाली-गलौज भी करने लगे। इस बीच उप नगर आयुक्त अय्यर साहब ने उन्हें कार्यालय के बाहर कर दिया। फिर मो. नवाब ने फोन कर कुछ अन्य साथियों को बुला लिया और कार्यालय में ही मेरे साथ मारपीट कर दी। मैं चाहता हूं कि इस तरह की हरकत करने वालों की अविलंब गिरफ्तारी ही। अन्यथा हड़ताल जारी रहेगी।
वही लोकल बॉडीज एंप्लाइज फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष शिववचन शर्मा ने कहा कि वार्ड काउंसलर कि दबंगई बढ़ गई है। वार्ड काउंसलर निगम कर्मचारियों के साथ आए दिन मारपीट करते हैं। मात्र कुछ वार्ड काउंसलर ही है जो समाज हित की बात करते हैं और समाज हित के लिए काम करते हैं। निगम कर्मचारियों के साथ वार्ड काउंसलर इस तरह से पेश आते हैं जैसे मानो उन्होंने नगर निगम को अपने घर में रख लिया हो। उन्होंने कहा कि जब तक मारपीट करने वाले वार्ड पार्षद के पुत्र की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। इस मामले में वरीय अधिकारियों को हस्तक्षेप करना चाहिए।

बाइट- निशांत कुमार, पीड़ित निगम कर्मी।
बाइट- शिववचन शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष, लोकल बॉडीज एम्प्लाइज फेडरेशन।

रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
गया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.