गया: बिहार के गया ( Gaya News ) जिले में एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है. दरअसल, जमीन विवाद को लेकर मारपीट के दौरान गुस्साये पिता ने अपने ही बेटी के कान काट ( Chopped His Daughter Ears ) दिये. खून से लथपथ पीड़ित बेटी को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ( ANMMCH ) में भर्ती करवाया गया है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
लाठी-डंडे से पिटाई के बाद काटे कान
ये पूरा मामला मेडिकल थाना के नीमा गांव की घटना है. जमीन विवाद में पहले पिता ने लाठी डंडे से पिटाई की फिर अपनी ही बेटी के कान काट दिये. पीड़िता पूनम कुमारी ने बताया कि मेरी शादी बोधगया थाना क्षेत्र के पूतरिया गांव में एक सेना जवान से हुई है. हम दोनों पति-पत्नी मिलकर मायके नीम गांव में जमीन खरीदे थे. जमीन की वर्तमान में कीमत 10 लाख से अधिक है.
'जमीन कागजात मेरे नाम से है. जब जमीन पर हक जताने गए तो पिता आग बबूला हो गये. उन्होंने धमकी दी, जिससे मैं डरी नहीं. पिता ने फिर लाठी डंडे से मारा और मेरा कान काट डाला, मुझे मेरी बेटी बचाने आयी तो उसके साथ भी मारपीट की गई.' :- पूनम, पीड़ित बेटी
ये भी पढ़ें : अनोखी स्कीम: वैक्सीन लगाओ, बोधगया के इस होटल में एक दिन का फ्री स्टे पाओ
पिता समेत चार लोग गिरफ्तार
पीड़ित पूनम ने बताया कि अगर समय से पुलिस नहीं आती तो मेरी जान चली जाती. पिता से एक जमीन के लिए ये उम्मीद नहीं थी. मेरे पति घर से दूर रहते हैं. मेहनत के पैसे से जमीन खरीदे हैं. पूरी कागजात मेरे नाम से है. इन सबके बावजूद उन्होंने मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया है. वहीं पुलिस ने पिता समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : रात में पहुंचा था प्रेमिका के घर, दिन में परिवार वालों ने थाने में करा दी शादी