गया: जिले के टिकारी प्रखण्ड स्थित मउ ओपी क्षेत्र के जलालपुर ग्राम में मामूली विवाद में पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची मउ ओपी की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में खेला गया खूनी खेल, 9 लोग गंभीर रूप से घायल
मउ ओपी अध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के बाद मृतका की पुत्री अरवल निवासी सुमन देवी ने अपने पिता उमेश विश्वकर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उसकी मां का झगड़ा उसके पिता से हुआ. जिसमें पिता ने मां पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया और उसकी मौत हो गई.
पति ने की पत्नी की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार से जलालपुर निवासी उमेश विश्वकर्मा और उसकी पत्नी सियामनी देवी में मामूली कहासुनी से विवाद इतना बढ़ गया कि उमेश ने अपनी ही पत्नी पर डंडे से वार कर दिया. जिससे सियामनी देवी मौके पर ही गिर पड़ी. घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल महिला को टिकारी अनुमण्डल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.