गया: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के झीलगंज मोहल्ले में शनिवार को गैस सिलेंडर फटने से एक घर में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण आस-पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस घटना में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
पिता-पुत्र की मौके पर मौत
स्थानीय निवासी राम विनय कुमार ने बताया कि अचानक एक घर से धुआं और आग निकलते देख मोहल्लेवासी घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए. लोगों ने देखा कि घर में रहने वाले 45 वर्षीय संजय कुमार सिन्हा गिरे पड़े हैं और उनका 12 वर्षीय पुत्र स्पर्श कुमार की जलने से मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि दोनों पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई थी.
'देर से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी'
राम विनय कुमार ने बताया कि रसोई गैस के रिसाव के कारण घर में आग लग गई थी. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी डीएवी स्कूल में शिक्षिका है, जो पढ़ाने के लिए स्कूल गई हुई थी. उन्हें सूचना दी गई. इस बीच आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी काफी देर से पहुंची. तब तक पिता-पुत्र दोनों की मौत हो गई थी. घर में रखे कई सामान बुरी तरह जल चुके थे. फायर ब्रिगेड के आने के बाद आग पर काबू पाया गया.
जांच में जुटी पुलिस
कोतवाली थाना प्रभारी रमाकांत सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस घटना में संजय कुमार सिन्हा और उनके 12 वर्षीय पुत्र स्पर्श कुमार की मौके पर मौत हो गई. वहीं, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. उन्होंने कहा कि सम्भवतः शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की घटना घटी है. लेकिन पूरे मामले की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आग लगने का कारण क्या था?