गया: बिहार के गया में खालसा यूथ परिवार की ओर से शहर के गुरुद्वारा रोड मोहल्ला में गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti IN Gaya) के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न लोगों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर खालसा यूथ परिवार के संयोजक परमीत सिंह बग्गा उर्फ अंकुश बग्गा ने कहा कि गुरु नानक जी के 553वे जयंती के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
यह भी पढ़ेंः VIDEO: गुरु नानक जयंती पर सैंड आर्टिस्ट अशोक ने बनाई आकर्षक कलाकृति
यूथ परिवार की ओस से आयोजनः कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इसे लेकर खालसा यूथ परिवार की तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. जदयू महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल, जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, समाजसेवी शिववचन सिंह, सरदार गुरुचरण सिंह, रमेश सलूजा, राजनीतिक रंजन यादव, वरिष्ठ पत्रकार श्याम भंडारी सहित विभिन्न समाज के लोगों को सम्मानित किया गया.
सम्मान देना उद्देश्यः परमीत सिंह बग्गा ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि जिन लोगों ने भी जयंती में अपना सहयोग दिया और इसे अच्छे तरीके से सफल कराया, उन्हें सम्मान देना है. इसी को लेकर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. प्रत्येक वर्ष गुरु नानक जी की जयंती मनाई जाती है. जिसमें समाज के लोग शामिल होते हैं और सहयोग करते हैं. उनके सहयोग से ही यह कार्यक्रम अच्छे तरीके से सफल हो पाया है.
आपसी सद्भाव बना रहताः इस तरह के कार्यक्रम से धार्मिक एवं आपसी सद्भाव बना रहता है. इस मौके पर जदयू महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल, जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, समाजसेवी शिववचन सिंह, सरदार गुरुचरण सिंह, रमेश सलूजा, राजनीतिक रंजन यादव, वरिष्ठ पत्रकार श्याम भंडारी सहित विभिन्न समाज के लोग शामिल हुए.