गया: जिले में सेंट्रल जेल में होली मिलन का आयोजन किया गया. यहां कैदियों ने जमकर होली खेली. गाजे-बाजे के साथ कैदी एक साथ मिलकर होली के गीतों पर जमकर ठुमके भी लगाए. इस दौरान सेंट्रल जेल के अधीक्षक, जेलर सहित कई अधिकारी भी शामिल हुए और एक दूसरे को भी रंग-गुलाल लगाया गया.
ये भी पढ़ें...होली त्योहार के संपन्न होने पर बीजेपी और जदयू ने दी जनता को बधाई
सारे गम भूलकर मनायी होली
दरअसल, सोमवार को पूरे देश मे होली पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया है. सभी लोगों ने अपने-अपने तरीके से होली पर्व को मनाया है. वहीं, गया सेंट्रल जेल में भी कैदियों ने सारे गम भूलकर होली का त्योहार मनाया. उसके बाद होली के पारंपरिक गीतों पर सभी जमकर नाचे. पूरा जेल परिसर कल होलीमय हो गया था.
ये भी पढ़ें...मुजफ्फरपुर: टारसेन गांव में दो गुटों में हिंसक झड़प, बच्चों के बीच विवाद बना कारण
होली के अवसर पर विशेष व्यवस्था
वहीं, गया सेंट्रल जेल में कैदियों के लिए होली के अवसर पर विशेष व्यवस्था की गयी थी. सोमवार को होली पर्व पर जेल में होली के पारंपरिक पकवान भी बनाये गए.